Arvind Kejriwal Arrest Social Media Reaction: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में ED की टीम ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। लगातार 9 समन भेजे जाने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार की शाम केजरीवाल के घर पहुंची। उनके आवास पर सीएम से दो घंटे की पूछताछ हुई। अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कई नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं।
रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी भाजपा, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है।
---विज्ञापन---अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल – कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता ।…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 21, 2024
---विज्ञापन---
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैदभाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ़्तार किया।#ArvindKejriwal के निवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया।। #ISupportKejriwal pic.twitter.com/ZBPX9Qkr0p
— Sandeep Khasa (@SamKhasa_) March 21, 2024
आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि “मोदी का एक ही काल, अरविंद केजरीवाल”।
“मोदी का एक ही काल
अरविंद केजरीवाल”इसलिए केजरीवाल से डरता है Modi 🔥#IStandWithKejriwal
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2024
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना का ट्वीट
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि “हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है, हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है।”
आज ED द्वारा @ArvindKejriwal जी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूँ। यह तानाशाही शासन संवैधानिक मानदंडों का मखौल उड़ा रहा है और हर तरह से विपक्ष को ध्वस्त करके लोकतंत्र की भावना की हत्या कर रहा है। यह भाजपा के डर को दर्शाता है और आज की कार्रवाई भाजपा के अंत की शुरुआत है।
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) March 21, 2024
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
We have moved the Supreme Court for quashing the arrest of Delhi CM @ArvindKejriwal, by ED. We have asked for an urgent hearing by the Supreme Court tonight itself.
— Atishi (@AtishiAAP) March 21, 2024
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
भगवंत मान ने लिखा कि “भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती है। सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता”
भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) .,केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती…क्योंकि AAP ही BJP को रोक सकती हैं..
सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 21, 2024
गिरफ्तारी से पहले प्रियंका गांधी ने किया था ट्वीट
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि “चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।”
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर कई निशाने साधे।
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
आप नेता सुशिल गुप्ता का ट्वीट
आम आदमी पार्टी नेता सुशिल गुप्ता ने लिखा कि “यह भाजपा का अघोषित आपातकाल है भाजपा INDIA गठबंधन से घबराई हुई है।”
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. ‘INDIA’ stands united against this unconstitutional action against #ArvindKejriwal
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 21, 2024
यह भाजपा का अघोषित आपातकाल है‼️
भाजपा INDIA गठबंधन से घबराई हुई है
ये अरविंद केजरीवाल को एक व्यक्ति के तौर पर गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन विचारधारा को नहीं कर पाएंगे,
आज पूरा देश विकसित होना चाहता है, शिक्षित होना चाहता है, स्वस्थ होना चाहता है।
जो सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी ही… pic.twitter.com/pTEJgnRZ7u
— Dr Sushil Gupta (@DrSushilKrGupta) March 21, 2024