Anurag Thakur cancelled visit to China for Asian Games: 19वें एशियन गेम्स में भारत के तीन खिलाड़ियों को एंट्री नहीं देने के कारण चीन और भारत के बीच विवाद खड़ा हो गया है। भारत ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए अपनी चीन यात्रा रद्द कर दी है। विदेश मंत्रालय ने चीन की भेदभावपूर्ण कार्रवाइयों की निंदा करते हुए कहा है कि भारत अधिवास या जातीयता के आधार पर अपने नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार को अस्वीकार करता है।
मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर डाला कि चीन की हरकतें एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करती हैं।
कल शनिवार से शुरू हो रहा एशियन गेम्स
19वां एशियाई खेल चीन के हांगझाउ शहर में 23 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसमें अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशू एथलीट्स हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन चीन ने वीजा और एंट्री देने से इंकार कर दिया।
वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के वुशू एथलीटों को वीजा देने से इनकार करने की निंदा की है।
Union Minister Kiren Rijiju tweets, "I strongly condemn this act by China to deny visas to our Wushu Athletes from Arunachal Pradesh who were to participate in the 19th Asian Games in Hangzhou. This violates both the spirit of Sports & also the Rules governing the conduct of… pic.twitter.com/OGOJZjMueV
— ANI (@ANI) September 22, 2023
अब यह मुद्दा सरकार से सरकार के बीच का
ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि हमने गुरुवार को वर्किंग ग्रुप के साथ भी बैठक की थी और ये मुद्दा उठाया था। वे इस मुद्दे को चीनी सरकार के पास ले जा रहे हैं तो हम भी इसे सरकार के पास ले जा रहे हैं। अब यह सरकार से सरकार के बीच का मामला है। हम इसमें ओसीए की ओर से हैं।
चीन बोला- वीजा पहले मिल चुका है
एशिया ओलंपिक परिषद (OCA) के एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष वेई जिजहोंग ने दावा किया कि भारतीय एथलीटों को चीन में एंट्री के लिए वीजा दे दिया गया है। ये वीजा पहले ही मिल चुका है। चीन ने किसी भी वीजा से इंकार नहीं किया है। दुर्भाग्य से इन खिलाड़ियों ने वीजा को स्वीकार नहीं किया गया है।
#WATCH | Hangzhou, China | On three Indian Wushu players from Arunachal Pradesh being denied entry into China for Hangzhou Asian Games, Olympic Council Of Asia's acting president Randhir Singh says, "We had a meeting yesterday with the Working Group as well and this has been… pic.twitter.com/ZauMM4WSek
— ANI (@ANI) September 22, 2023
अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्सा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन के अधिकारियों ने टारगेट करते हुए अरुणाचल प्रदेश राज्य के एथलीटों को वीजा और एशियाई खेलों में एंट्री देने से इंकार कर दिया। यह खिलाड़ियों के साथ भेदभाव है। भारत निवास या जातीयता के आधार पर भेदभाव रवैये को खारिज करता है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।
विदेश प्रवक्ता ने कहा कि बागची ने कहा कि चीनी कार्रवाई के खिलाफ विरोध के प्रतीक के रुप में केंद्रीय खेल मंत्री ने एशियाई गेम्स के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी है। भारत सरकार हमारे हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो मामला: समय पूर्व रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उपजे सवाल!