Andhra cop shoots dead wife two children kills self: आंद्र प्रदेश के कडप्पा शहर से बहुत ही दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां पर एक कांस्टेबल ने अपने परिवार को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। कांस्टेबल ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह निजी वजहों के चलते यह कदम उठा रहा है। साथ ही लिखा कि संपत्ति को उनकी दूसरी पत्नी को दे जाए और नौकरी बच्चे को दे दी जाए।
कांस्टेबल ने परिवार को गोली मार मौत की नींद सुलाया
जानकारी के अनुसार ये मामला गुरुवार की सुबह का बताया जा रहा है। यहां पर कोऑपरेटिव कॉलोनी में रहने वाले पुलिस कांस्टेबल ने निजी कारणों से अपनी बंदूक से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपनी दोनों को बेटियों को शूट करने के बाद खुद भी सुसाइड कर लिया। इस दर्दनाक वारदात के बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कडप्पा का रहने वाला कांस्टेबल पुलिस अधिकारियों के हथियारों की देखभाल करता था और अपनी पत्नी और बच्चों को मारने के बंदूक लिए घर ले आया था। बता दें कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी।
दिल्ली में एसीपी ने भी की गोली मारकर सुसाइ़ड
बता दें कि आत्महत्या से जुड़ा बुधवार को दिल्ली से भी एक सामने आया था। यहां पर सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) ने अवसाद के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपनी पत्नी की मौत के कुछ दिनों बाद उन्होंने दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित अपने घर पर जीवन लीला समाप्त कर ली। 55 साल के एसीपी अनिल सिसोदिया ने अपनी निजी रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया। सिसोदिया को दक्षिण पश्चिम जिले में एसीपी हेडक्वार्टर के रूप में तैनात किया गया था।