---विज्ञापन---

आतंकी हमले में शहीद कर्नल को 6 साल के बेटे ने ऐसे दी अंतिम विदाई; देखें आंखें नम कर देने वाला VIDEO

Anantnag Martyr Colonel Manpreet Singh Funeral: अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का मोहाली के मुल्लापुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शहीद मनप्रीत सिंह के छह साल का बेटा उन्हें सलामी देता दिख रहा है। इस दौरान मनप्रीत की […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 19, 2024 16:42
Share :
Anantnag Martyr Colonel Manpreet Singh funeral

Anantnag Martyr Colonel Manpreet Singh Funeral: अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह का मोहाली के मुल्लापुर में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें शहीद मनप्रीत सिंह के छह साल का बेटा उन्हें सलामी देता दिख रहा है। इस दौरान मनप्रीत की दो साल की बेटी भी मौजूद थी, जो अपने भाई की नकल कर रही थी।

वीडियो में दिख रहे शहीद के दोनों बच्चों के चेहरे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन मासूमों को ये नहीं पता कि आखिर हुआ क्या है। इस दौरान गांव और आसपास के इलाकों के लोग भी शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए उनके घर जुटे थे। शहीद के पार्थिव शरीर के पास कर्नल मनप्रीत सिंह की पत्नी, बहन, मां और परिवार के अन्य सदस्य थे, जो गमगीन थे।

---विज्ञापन---

19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 RR) के कमांडिंग अफसर और सेना मेडल (वीरता) से अलंकृत 41 साल के कर्नल मनप्रीत सिंह बुधवार रात आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। आतंकियों की कायराना हरकत के बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। बता दें कि कर्नल मनप्रीत के साथ एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक भी शहीद हो गए।  समेत तीन जवान शहीद हो गए।

शहीद होने वालों में शामिल मेजर आशीष ढोंचक का भी पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पानीपत लाया गया। उनकी अंतिम यात्रा में भी हजारों की संख्या में लोग जुटे और उन्हें अंतिम सलामी दी। उनका पार्थिव शरीर आज सुबह पानीपत शहर में उनके घर पहुंचा और सेना के वाहन में उनके पैतृक गांव बिंझौल ले जाया गया। यहां श्रद्धांजलि देने के बाद सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार के जुलूस को शहर में मेजर के घर से उनके बिंझोल गांव तक करीब 8 किमी की दूरी तय करने में लगभग तीन घंटे लग गए। वहीं, बुधवार को बडगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक 33 साल के हिमायूं मुजामिल भट के अंतिम संस्कार में भी बड़ी संख्या में भी लोग जुटे। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने पुलिस अधिकारी को श्रद्धांजलि दी।

(newenglandtours.com)

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 15, 2023 03:46 PM
संबंधित खबरें