Aanand Mahindra Praises PM Modi : महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशा की है। उन्होंने कल नए संसद भवन में हुए विशेष सत्र को लेकर वतर्मान पल को ऐतिहासिक क्षण बताया, साथ ही नवगठित राष्ट्र की बात करते हुए ट्विटर (X) पर एक ट्वीट किया।
पीएम मोदी का भाषण संसद के इतिहास का दिलचस्प सबक
आनंद महिंद्रा ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्विटर(X) पर एक ट्वीट में लिखा, पीएम मोदी के भाषण पर हमारी नजर है, यह हमारी संसद के ऐतिहासिक इतिहास का दिलचस्प सबक है। जिसने एक नवगठित राष्ट्र से लेकर विश्व-निर्माता बनने की कगार पर पहुंचने तक सब कुछ देखा है।
Watching this now. It’s a fascinating lesson about the history of our Parliament which has seen it all…from a newly formed nation to one on the verge of being a world-shaper. What a trip it’s been… https://t.co/VMF3eezOIm
— anand mahindra (@anandmahindra) September 18, 2023
---विज्ञापन---
पीएम मोदी ने नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सदन में संसद भवन की आठ दशक की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए देश के पहले प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू को याद किया। मोदी ने जवाहर लाल नेहरू को कोट करते हुए कहा, नेहरू जी ने कहा था.. आधी रात को जब दुनिया सो रही होगी, तब भारत आजादी के लिए जाग जाएगा। नेहरू जी की ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ हमें प्रेरणा देती है। वहीं पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी को भी याद किया और कहा इसी सदन में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन यह देश रहेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कल सदन में वर्तमान को, भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल बताया।