Ammonia Gas Leak in Chennai’s Ennore: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एन्नोर में 26 दिसंबर, 2023 मंगलवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पूरे इलाके में एक अजीब सी बदबू आने लगी और कई लोग उस गंध की वजह से बेहोश हो गए। कुछ समय बाद पता चला कि फर्टिलाइजर कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड से अमोनिया गैस लीक हुई है।
Deeply concerned about the recent ammonia gas leak in Ennore, Chennai.
---विज्ञापन---Urging the state government to conduct thorough reviews and ensure regular safety checks at all companies to prevent such incidents.
Safety must be a top priority. #EnnoreGasLeak #SafetyFirst
---विज्ञापन---— DATCHANAMOORTHY RAMU (@iamdatchana) December 27, 2023
कई लोग अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि फर्टिलाइजर प्लांट के पास के पेरियाकुप्पम जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों पर इस गैस लीक का काफी गहरा असर देखने को मिला। इन इलाकों के लोगों को सांस लेने में परेशानी, मितली और कई मामलों में लोग बेहोश तक हो गए हैं। न्यूज एंजसी PTI के अनुसार 25 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उप-समुद्री पाइप के जरिए लीक हुई गैस
तमिलनाडु के पर्यावरण और वन विभाग ने बताया कि एन्नोर में स्थित प्लांट से ये गैस उप-समुद्री पाइप के जरिए लीक हुई थी। हालांकि, जैसे ही इसके बारे में पता चला इसे रोक दिया गया। घटना सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य टीम के साथ मौचा संभाला लिया।
कंपनी के प्रोडक्शन हेड ने बताया कि जैसे ही पाइप से गैस लिक हुई बहुत तेज बदबू आना शुरू हो गया।
क्या बोले कंपनी के प्रेजिडेंट
इस गैस लीक को लेकर कंपनी के प्रेजिडेंट अमीर अल्वी ने कहा कि रूटीन ऑपरेशन के दौरान 26 दिसंबर 2023 को रात 11. 30 बजे कंपनी के उप-समुद्र पाइपलाइन से गैस लीक होते हुए देखी, जो प्लांट के बाहर निकल गई। हालांकि कंपनी की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत अमोनिया गैस की पाइप को अलग करके उसे बंद कर दिया। टीम ने कम से कम समय में हालात पर काबू पा लिया। इस सब के दौरान आसपास के इलाकों तक गैस पहुंच चुकी थी, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इनका इलाज हो रहा है।