Amit Shah in Uttrakhand Global Investors Summit 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन समारोह के अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हुए कहा कि यह न केवल डेस्टिनेशन उत्तराखंड का उत्सव है, बल्कि कई नई चीजों की शुरुआत भी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य में 2 लाख करोड़ रुपये के समझौतों के लक्ष्य के सापेक्ष 3.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के समझौते हुए हैं, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन को बधाई दी।
उत्तराखंड की अनंत संभावनाओं को तलाशने की शुरुआत
अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा, यह पूरी दुनिया के सामने एक मजबूत उदाहरण बनेगा कि उत्तराखंड को इको-फ्रेंडली तरीके से उद्योग जगत से कैसे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। यह एक ऐसी जगह है जहां विकास और दैवीय शक्ति एक साथ हैं।
Speaking at the concluding session of the Uttarakhand Global Investors' Summit 2023.
https://t.co/YrrqYKgycZ— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) December 9, 2023
---विज्ञापन---
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण अटल जी ने किया था और पीएम मोदी ने इसे संवारा है। उनके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है। उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने का उद्देश्य यह था कि राज्य का विकास तेजी से हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
दुनिया भारत की तरफ देख रही
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले एक दशक में तेजी से प्रगति की है। पूरे देश में बहुआयामी परिवर्तन हुए हैं। इन वर्षों में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या कई गुना बढ़ गई है। भारत ने जिस तरह से जी-20 का आयोजन किया उसकी पूरी दुनिया में सराहना हुई। जी-20 का दिल्ली घोषणा पत्र कूटनीति के क्षेत्र में भारत का परचम लहराएगा। प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित और हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाने का लक्ष्य रखा है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है।
यह भी पढ़ें-ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर मध्य प्रदेश के CM बने… तो क्या होंगे सियासी मायने?
‘सहयोग से समृद्धि’
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की जनता की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ ‘सहयोग से समृद्धि’ के लक्ष्य की ओर भी आगे बढ़ेगा। जिसके तहत देश के सभी पैक्सों को कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। पैक्स के कंप्यूटरीकरण का कार्य देश में पहली बार अक्टूबर 2021 में केंद्रीय सहकारिता मंत्री द्वारा उत्तराखंड से शुरू किया गया था और आज राज्य की सभी समितियाँ कंप्यूटरीकृत हो चुकी हैं। “डेस्टिनेशन उत्तराखंड” का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया। आज इसके समापन समारोह में अमित शाह मौजूद हैं।
‘मेक इन इंडिया’ पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और उनकी सोच के अनुरूप हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। एक ओर जहां आज हमारे किसान उत्तराखंड में सेब, कीवी, मशरूम, अन्ना, जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर पूरी दुनिया को “मेक इन इंडिया” का संदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के अंदर लॉजिस्टिक पार्क, एरोमा पार्क, फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है। बिजनेस करने में आसानी हो, सिंगल विंडो क्लीयरेंस हो, कठिन नियमों को सरल बनाना हो, बजट को नियंत्रित करने के प्रयास हों, आज उत्तराखंड इन सभी मापदंडों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है। इस इन्वेस्टर समिट में उत्तराखंड को साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनमें से 44 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का काम चल रहा है।
उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाउस ऑफ हिमालय का उद्घाटन कर अंत्योदय के विकास की नई आशा जगाई है। साथ ही स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को वैश्विक स्तर का मंच मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में वेडिंग की बात कही थी, उनके इस बयान से राज्य के लोगों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सीईओ आशीष कुमार चौहान मदर डेयरी के एम.डी. मनीष बंदलिश, जुबिलेंट जेनेरिक्स लिमिटेड के एमडी डॉ. जयदेव राजपाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।