नागरिकउड्डयनमंत्रालयकेफेयरकैपकेमुताबिक, अब 500 किलोमीटरतककेसफरकेलिए 7,500 रुपए, 500 से 1000 किलोमीटरतककेलिए 12 हजाररुपए, 1000 से 1500 किलोमीटरतककेलिए 15 हजाररुपए, 1500 किलोमीटरसेज्यादाकेलिए 18 हजाररुपएकिरायालेसकतेहैं. इसकिराएमेंयूडीएफ, पीएसएफऔरटैक्सशामिलनहींहैं. सरकारनेयहकैपस्थितिसमान्यहोनेतककेलिएलगायाहै.
यह एक्शन कुछ एयरलाइंस की ओर से ज्यादा किराए वसूलने की शिकायतों पर लिया गया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वे इस फेयर कैप के मुताबिक ही किराया वसूल करें. यह कैपिंग तब तक जारी रहेगी जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती. साथ ही मंत्रालय ने हवाई किरायों की निगरानी रीयल-टाइम डेटा, एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के साथ एक्टिव कॉर्डिनेशन के जरिए लगातार की जाएगी. अगर किसी भी एयरलाइन ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिफंड के आदेश
सरकार ने साथ ही IndiGo को निर्देश दिए है कि रिफंड रविवार 8 बजे तक वापस कर दिए जाएं. इसके साथ ही कहा है कि 48 घंटे में सभी मिसिंग बैगेज खोजकर घर तक पहुंचाए जाएं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि प्रभावित यात्रियों से कोई रीशेड्यूलिंग शुल्क ना लिया जाए. IndiGo को स्पेशल सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने के आदेश भी दिए गए हैं.
नागरिकउड्डयनमंत्रालयकेफेयरकैपकेमुताबिक, अब 500 किलोमीटरतककेसफरकेलिए 7,500 रुपए, 500 से 1000 किलोमीटरतककेलिए 12 हजाररुपए, 1000 से 1500 किलोमीटरतककेलिए 15 हजाररुपए, 1500 किलोमीटरसेज्यादाकेलिए 18 हजाररुपएकिरायालेसकतेहैं. इसकिराएमेंयूडीएफ, पीएसएफऔरटैक्सशामिलनहींहैं. सरकारनेयहकैपस्थितिसमान्यहोनेतककेलिएलगायाहै.
---विज्ञापन---
यह एक्शन कुछ एयरलाइंस की ओर से ज्यादा किराए वसूलने की शिकायतों पर लिया गया है. मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वे इस फेयर कैप के मुताबिक ही किराया वसूल करें. यह कैपिंग तब तक जारी रहेगी जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती. साथ ही मंत्रालय ने हवाई किरायों की निगरानी रीयल-टाइम डेटा, एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के साथ एक्टिव कॉर्डिनेशन के जरिए लगातार की जाएगी. अगर किसी भी एयरलाइन ने इन नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रिफंड के आदेश
सरकार ने साथ ही IndiGo को निर्देश दिए है कि रिफंड रविवार 8 बजे तक वापस कर दिए जाएं. इसके साथ ही कहा है कि 48 घंटे में सभी मिसिंग बैगेज खोजकर घर तक पहुंचाए जाएं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि प्रभावित यात्रियों से कोई रीशेड्यूलिंग शुल्क ना लिया जाए. IndiGo को स्पेशल सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने के आदेश भी दिए गए हैं.