---विज्ञापन---

देश

अमरनाथ यात्रा के दौरान क्या करना है और क्या नहीं? यहां पढ़ें गाइडलाइन्स

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। इस बार श्रद्धालु 3 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकते हैं। यात्रा को लेकर कई बड़े अपडेट दिए गए हैं, जिनमें यात्रा से जुड़ी हर एक बात के बारे में बताया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 29, 2025 13:03
Amarnath Yatra 2025

अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना शुरू कर दिए हैं। जो लोग यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए कुछ गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं। इसमें बताया गया है कि इस यात्रा के पूरे पीरियड में यात्रियों को क्या करना है और क्या नहीं करना है। वहीं, जो लोग रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह https://jksasb.nic.in/index.html पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां पर यात्रा से जुड़ी हर एक जानकारी आपको मिल जाएगी।

किन बातों का रखें ध्यान?

1- हर एक रजिस्टर्ड यात्री यात्रा पर जाने से पहले RFID कार्ड जरूर ले लें।
2- RFID कार्ड लेने के लिए अपना आधार अपने पास रखें।
3- यात्रा के दौरान सिक्योरिटी और सेफ्टी के लिए हर समय अपने गले में अपना RFID टैग पहनें।
4- अपने साथ ऊनी कपड़े रखें, क्योंकि कभी-कभी तापमान अचानक 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच जाता है।
5- यात्रा क्षेत्र में मौसम बदलता रहता है, जिसके लिए अपने पास छाता, रेनकोट और वाटरप्रूफ जूते भी रखें।
6- अपने कपड़े और खाने-पीने की चीजें वाटरप्रूफ बैग में रखें, जिससे आपका सामान गीला न हो।
7- इमरजेंसी के लिए अपनी जेब में एक नोट रखें, जिसमें दर्शन के लिए जाने वाले यात्री का नाम/पता, मोबाइल टेलीफोन नंबर हो।
8- अपना पहचान पत्र और यात्रा परमिट अपने साथ रखें।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब से कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन?

क्या नहीं करना है?

1- किसी भी यात्री को RFID कार्ड के बिना यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2- ऊंचाई पर होने वाली बीमारियों के लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
3- शराब या कैफीन वाले पेय पदार्थ न लें और न ही धूम्रपान करें।
4- ऐसी जगहों पर न रुकें, जहां चेतावनी नोटिस लगे हों।
5- चप्पल का उपयोग न करें, क्योंकि पवित्र गुफा के रास्ते में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव हैं। केवल फीते वाले ट्रेकिंग जूते ही पहनें।
6- कोई भी छोटा रास्ता न चुनें, क्योंकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है।
7- इसके अलावा, वापसी यात्रा के दौरान ऐसा कुछ न करें, जिससे प्रदूषण हो या यात्रा क्षेत्र का पर्यावरण खराब हो। राज्य में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बैन है और ऐसा करना कानून के तहत दंडनीय माना जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर बड़ा अपडेट, किए जाएंगे बड़े बदलाव

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 29, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें