---विज्ञापन---

देश

अमरनाथ यात्रा के लिए किन बैंकों में मिलेंगे फॉर्म? जानें ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

इस साल अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इसके लिए आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। इस बार अगर आप भी बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं, तो आज ही अप्लाई कर सकते हैं। जानिए कहां पर आवेदन किया जा सकता है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Apr 15, 2025 13:44
Amarnath Yatra 2025

अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद, यात्रा परमिट प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी अनिवार्य होगा। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। इस पावन तीर्थ यात्रा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है, क्योंकि इसके बिना आपकी यात्रा शुरू नहीं हो सकती है। रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। जानिए ऑफलाइन आवेदन के लिए किन बैंकों से फॉर्म ले सकते हैं?

श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

15 अप्रैल यानी आज से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन के नियमों को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने बताया, ’13 साल से लेकर 70 साल तक के लोग इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने पहुंचे यात्रियों में बम बम भोले की जयकारे लगाए। इसके लिए लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। एक-एक घंटे से यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का इंतजार कर रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि बाबा बर्फानी की यात्रा के लिए हम रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे हैं, जिसके लिए हम काफी ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि इस बार बोले बाबा ने हमें बुलाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कटरा से श्रीनगर 3 घंटे में, 36 सुरंगों से होकर गुजरेगी वंदे भारत; जान लें रूट की खासियत

किन बैंकों में मिलेंगे फॉर्म?

जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं, उनके लिए बैंकों में फॉर्म भी दिए जा रहे हैं। जहां से लोग फॉर्म ले सकते हैं उनमें पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं का नाम शामिल है। फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरने के बाद उसको जमा कर दें।

---विज्ञापन---

Amarnath Yatra 2025

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए SASB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। यहां पर टॉप मेनू में ऑनलाइन सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यात्रा परमिट रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद कुछ शर्तों के लिए आपकी परमिशन मांगी जाएगी। फिर रजिस्टर पर क्लिक करें, जिसके बाद नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर मांगा जाएगा। सभी जानकारी भरने के बाद फोटो के साथ स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHD) की कॉपी सबमिट कर दें। आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसका वेरिफिकेशन करने के कुछ देर बाद पेमेंट का लिंक आ जाएगा। फीस जमा करने के बाद यात्रा परमिट आपको मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: UDAN योजना का हवाई सफर पर कैसा असर? अगले 5 सालों में 80 फीसदी बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Apr 15, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें