---विज्ञापन---

देश

पीएम मोदी से मिले एयरफोर्स चीफ, पाकिस्तान के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर ताबड़तोड़ एक्शन को लेकर पूरा देश इंतजार कर रहा है। इस बीच एयरफोर्स चीफ अमरप्रीत सिंह ने रविवार को पीएम मोदी से मुलाकात की। इससे एक दिन पहले शनिवार को एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी पीएम से मुलाकात की थी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 4, 2025 14:16
Air Force Chief Amarpreet Singh PM Modi meeting
Air Force Chief Amarpreet Singh PM Modi meeting

भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद अमरप्रीत सिंह पीएम आवास से रवाना हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर बैठक हुई। ऐसे में यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले शनिवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने भी पीएम मोदी से मुलाकत की थी। इस दौरान उन्होंने नौसेना की मौजूदा तैयारियों और उनके एक्टिवनेस को लेकर जानकारी दी।

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इससे पहले पीएम मोदी दो बार सीसीएस की बैठक कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने सेना को फ्री हैंड दिया था। पीएम मोदी सीसीएस बैठक के अलावा तीनों सेना प्रमुखों के साथ अलग-अलग बैठकें भी कर चुके हैं। ताकि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकियों के खिलाफ भारत की संभावित कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जा सके।

---विज्ञापन---

तीनों सेना प्रमुखों अलग-अलग मिल चुके हैं पीएम

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने पहली बार 26 अप्रैल को सीसीएस की बैठक की थी। बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों ने एक बैठक की। बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली, जिसमें पीएम मोदी ने सेनाओं को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए छूट दे दी। इसके बाद 30 अप्रैल को सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री और एनएसए भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः ‘सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति-राज्यपाल के लिए फैसले लेने की टाइमलाइन तय करके गलत नहीं किया’; पूर्व जस्टिस का बड़ा बयान

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने दिया स्पष्ट निर्देश

3 मई को शाम 6 बजे नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पीएम मोदी से मुलाकात की, यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इसके बाद आज वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने पीएम से भेंट की। आज हुई मीटिंग भी करीब 40 मिनट तक चली। बता दें कि पीएम मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि भारत की प्रतिक्रिया टाइमिंग, तरीका और लक्ष्य सेनाएं स्वयं तय करेंगी। इस पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार लगातार एक्शन ले रही है। पीएम मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः 10 पॉइंट में भारत-पाकिस्तान में तनाव को लेकर बड़े अपडेट्स, जानें 12 दिन में क्या-क्या हुआ?

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 04, 2025 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें