---विज्ञापन---

आसमान से क्यों नजर नहीं आ रही धरती? NASA ने जारी की चौंकाने वाली तस्वीर

Air Pollution NASA Photo : धुएं ने लाहौर से लेकर दिल्ली तक को ढक दिया है, जिससे आसमान से साफ-साफ धरती नजर नहीं आ रही है। इसे लेकर यूएस स्पेस एजेंसी नासा ने सैटेलाइट से ली गई तस्वीर जारी की है।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 14, 2024 18:36
Share :
Nasa
नासा ने जारी की तस्वीर।

Air Pollution NASA Photo : पाकिस्तान से लेकर दिल्ली तक स्मॉग की मोटी-मोटी चादरें बिछी हैं। अंतरिक्ष से ली गई तस्वीर में धरती नहीं नजर आ रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और आंखों में जलन हो रही है।

सोशल मीडिया में यूएस स्पेस एजेंसी नासा के सैटेलाइट से ली गई तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तान के लाहौर से लेकर भारत के दिल्ली तक धुआं ही धुआं दिख रहा है। जहरीले धुएं से पूरा उत्तर भारत ढका हुआ है। नासा की इस तस्वीर में दिल्ली और लाहौर को चिह्नित किया गया है। दोनों ही शहर विशाल धुएं के बादल के नीचे दबे हुए हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, पहली बार ‘गंभीर’ श्रेणी में हवा, सामने आया Video

दिल्ली में 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में है। कई स्थानों पर एक्यूआई 400 के पार हो गया है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई शहरों में स्मॉग फैला हुआ है, जो खासकर बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य संबंधी जोखिम पैदा कर सकता है।

जानें इन शहरों में क्या है प्रदूषण की स्थिति?

दिवाली के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जहां शहर का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया। हालांकि, आगरा में थोड़ी स्थिति ठीक है, लेकिन प्रदूषण बरकरार है। यहां एक्यूआई 153 दर्ज किया गया। पंजाब के चंडीगढ़ में गुरुवार को देश का सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में 425 तक पहुंच गया। राजधानी का पड़ोसी राज्य हरियाणा भी इससे प्रभावित है, जहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 300 के पार है।

यह भी पढे़ं : आ रही भयंकर ठंड! पंजाब-हिमाचल में छाया कोहरा, यूपी-बिहार समेत 15 राज्यों में इस तारीख से पड़ेगी सर्दी

पाकिस्तान में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई

जलवायु परिवर्तन का असर सीमा देखकर नहीं पड़ता है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में एयर क्लाविटी बहुत खराब होती जा रही है। पिछले हफ्ते लाहौर का एक्यूआई 1165 दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि इसमें और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 14, 2024 05:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें