---विज्ञापन---

देश

AIR INDIA फ्लाइट में बची 5 सांसदों की जान, त्रिवेंद्रम से दिल्ली आ रहा विमान चेन्नई डायवर्ट, 2 घंटे हवा में भटका

त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2455 को तकनीकी खराबी के चलते चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने से विमान 2 घंटे तक हवा में भटका। फ्लाइट में केसी वेणुगोपाल समेत 5 सांसद मौजूद थे। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Raghav Tiwari Updated: Aug 11, 2025 07:54
air india फ्लाइट में बची सांसदों की जान

सोमवार सुबह एक बड़ा प्लेन हादसा होते-होते बचा। त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2455 को तकनीकी खराबी के चलते चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया। वहां पहले से ही रनवे पर विमान था। लैंडिंग की परमिशन नहीं मिलने से विमान 2 घंटे तक हवा में भटका। इससे सभी यात्री घबरा गए। लोगों को अहमदाबाद प्लेन हादसा की याद आने लगी। फ्लाइट में सांसद केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस दिल्ली सवार थे। केसी वेणूगोपाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर की।

2 बार में उतर पाया प्लेन

वेणूगोपाल ने बताया कि करीब 2 घंटे तक हम उतरने की परमिशन का इंतजार करते रहे और हवा में चक्कर चलाते रहे। जब पहली बार में प्लेन लैंड करने जा रहा था तो उसी रनवे पर पहले से ही एक प्लेन था। पायलट ने तुरंत यू-टर्न लेकर फ्लाइट को हवा में ले गया। दोबार सिंग्नल मिलने फ्लाइट लैंड की गई।

---विज्ञापन---

1 घंटे बाद बताई खराबी

केसी वेणूगोपाल ने एक्स प्लेटफॉर्म लिखा कि एयर इंडिया प्लेन AI 2455 भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गया था। बताया कि फ्लाइट की शुरुआत ही देरी से हुई थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा।
करीब 1 घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी के बारे में बताया। इसके बाद विमान को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया। कहा कि हम कौशल और भाग्य से बच गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में नया अपडेट, अमेरिकी कोर्ट में याचिका क्यों दायर करेंगे 60 पीड़ितों के परिजन?

वेणूगोपाल की की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस सांसद वेणूगोपाल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। उन्होंने DGCAIndia
और MoCA_GoI से निवेदन किया कि घटना की तत्काल जांच हो और जवाबदेही तय हो। साथ ही मांग की है कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।

यह भी पढ़ें: ‘अल्लाह हू अकबर, फ्लाइट में बम है, उड़ा दूंगा’, यात्री की धमकी के बाद ईजीजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

First published on: Aug 11, 2025 07:24 AM

संबंधित खबरें