---विज्ञापन---

देश

163 की स्पीड से 100 मीटर दूर तक घिसटती गई लाश, 140 की स्पीड ने सर किया धड़ से अलग

गुजरात की सड़कों पर युवाओं का रफ्तार का जुनून जानलेवा साबित हो रहा है, जहां सूरत में 140 किमी/घंटा और अहमदाबाद में 163-170 किमी/घंटा की स्पीड ने दो जिंदगियां छीन लीं. ये हादसे स्पष्ट चेतावनी देते हैं कि सोशल मीडिया रील्स के लिए स्टंट और ओवरस्पीडिंग मौत को न्योता दे रही है .

Author Written By: bhupendra.thakur Updated: Dec 4, 2025 17:44

भूपेंद्रसिंह ठाकुर

सूरत में जो सीसीटीवी सामने आया उसे देख कर आपकी रूह कांप जाएगी,सीसीटीवी में साफ दिखाई देता है कि स्पीड में सड़क पर सर कही और जाकर गिरता है तो धड़ कही और लाल टीशर्ट में ये दृश्य देखने वाला अपना माथा पकड़ लेता है . ये थी 140 की रफ्तार में PKR ब्लॉगर की दर्दनाक मौत .

---विज्ञापन---

18 साल का प्रिंस पटेल उधना-मगदल्ला रोड पर KTM बाइक से 140 किमी/घंटा की रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा था , बाइक अनियंत्रित होकर फिसली और उनका शरीर दो हिस्सों में बंट गया. हेलमेट न पहनने से चोटें घातक हुईं, प्रिंस स्टंट रील्स के लिए मशहूर थे और हादसे से दो दिन पहले मौत की आशंका पर भावुक वीडियो पोस्ट किया था. पुलिस जांच में ओवरस्पीडिंग मुख्य कारण सामने आया.

अहमदाबाद में 163+ स्पीड पर BMW राइडर विखंडित

GMDC के पास 25 साल के पार्थ कलाल की BMW स्पोर्ट्स बाइक 163 किमी/घंटा (लगभग 170 के आसपास) की रफ्तार में BRTS रेलिंग से टकराई, जिसके बाद उसका शव 100 मीटर दूर मिला और हाथ के टुकड़े टुकड़े हो गए थे . हेलमेट पहना था लेकिन बाइक पर इतनी तेज रफ्तार मतलब मौत को दावत देना ही था . ट्रैफिक पुलिस ने BMW व RTO से स्पीड रिपोर्ट मंगाई तो खुलासा हुआ कि बाइक 163 से भी ज्यादा की स्पीड में थी .

---विज्ञापन---

स्टंट क्रेज और पुलिस कार्रवाई के बावजूद हादसे

सड़कों पर रोज खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल होते हैं, पुलिस इन्हें पकड़कर लाइसेंस सस्पेंड करती है पिछले 9 महीनों में अहमदाबाद में 250+ केस हुए. फिर भी 24-48 घंटों में सूरत-अहमदाबाद जैसे हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, युवा जागें वरना रफ्तार का नशा और रील्स की होड़ जान लेती रहेगी.

First published on: Dec 04, 2025 05:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.