---विज्ञापन---

Agnipath Scheme के नए बदलाव से जुड़ा अपडेट, बढ़ सकती है सेवा की अवधि और संख्या

Agnipath Scheme: केन्द्र की अग्निपथ स्कीम को लेकर शुरुआत से ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम में कुछ बदलाव करने जा रही है। ये बदलाव अग्निवीरों को परमानेंट करने को लेकर किए जा सकते हैं।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 5, 2024 14:26
Share :
Agnipath scheme

Agnipath Scheme: सेना में जाने का सपना देख रहे युवाओं को सरकार एक और तोहफा देने की तैयारी में है। इस बदलाव के बाद अग्निवीरों की 4 साल की अवधि बढ़ाई जा सकती है। अभी जो इस स्कीम के नियम हैं उसके मुताबिक, 25 फीसदी अग्निवीर ही सेवा में बने रहते हैं, लेकिन इस बदलाव के बाद अब इनकी संख्या बढ़ाकर 50 फीसद कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। इस योजना का 2022 में ऐलान किया गया था।

क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव?

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार अग्निपथ योजना में बदलाव करने जा रही है। इसमें अग्निवीरों का वेतन भी बढ़ाया जा सकता है। मीडिया से बात करते हुए सूत्र ने बताया कि जमीन पर लड़ाकू ताकत बनाए रखने के लिए एक चौथाई बहुत कम संख्या है। सेना ने सिफारिश की है कि चार साल के अंत में अग्निवीरों का प्रतिशत बढ़कर लगभग 50 फीसद हो जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें… शहीद Agniveer पर Rahul Gandhi ने दिखाए सबूत, तो Army ने किया नया दावा, किसने-किससे झूठ कहा?

अभी तक 4 साल की सर्विस के बाद सिर्फ 25 फीसद वीरों को ही सर्विस में रखा जाता है। ये बदलाव इस योजना को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे हैं। हालांकि अभी भी इस प्रक्रिया में वक्त लग सकता है।

---विज्ञापन---

क्या है अग्निपथ योजना?

सशस्त्र बलों को लचीला बनाने और रक्षा पेंशन बिल को कम करने के प्रयास में केंद्र द्वारा 2022 में इस योजना को शिरू किया था। योजना के अनुसार, अग्निवीरों के नाम से जाने जाने वाले जवानों को 4 साल के अनुबंध पर सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती किया जाता है। जितनी भर्तियां होती हैं उसमें से केवल 25% को ही परमानेंट किया जाता है। इस योजना के लागू होने के बाद देशभर में इसका विरोध किया गया।

हालांकि अब कहा जा रहा है कि भाजपा पर इस स्कीम को लाने के बाद युवाओं का गुस्सा था। जानकारी के मुताबिक, BJP को लोकसभा चुनावों में उन क्षेत्रों में झटका लगा है जहां रक्षा कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा है।

ये भी पढ़ें… Agniveer योजना का क्यों हो रहा सर्वे? सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की हो सकती है सिफारिश

 

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Sep 05, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें