---विज्ञापन---

देश

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की उपलब्धि, मिला ‘जीरो-वेस्ट टू लैंडफिल’ का प्रमाण

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने अपने सभी ऑपरेशनल साइट्स और कॉर्पोरेट मुख्यालय को 'जीरो-वेस्ट-टू-लैंडफिल' (ZWL) प्रमाणित किया है, जिससे कंपनी ने 100 प्रतिशत डायवर्जन दर और 0 प्रतिशत लैंडफिल अपशिष्ट हासिल किया है। यह सफलता कंपनी की अपशिष्ट प्रबंधन नीति और पर्यावरणीय प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। AESL भारत की पहली ट्रांसमिशन कंपनी है जिसने इस लक्ष्य को प्राप्त किया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 24, 2025 20:19
Adani Power
Adani Power

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने बुधवार को बताया कि उसके सभी ऑपरेशनल साइट्स और कॉर्पोरेट मुख्यालय को ग्लोबल टोटल क्वालिटी एश्योरेंस प्रोवाइडर द्वारा ‘जीरो-वेस्ट-टू-लैंडफिल’ (ZWL) प्रमाणित किया गया है. कंपनी ने 100 प्रतिशत डायवर्जन दर और 0 प्रतिशत लैंडफिल अपशिष्ट हासिल किया है.

कंपनी ने कहा कि लैंडफिल में शून्य अपशिष्ट का अर्थ है, मुख्य रूप से कचड़े का 90 प्रतिशत निस्तारण, उनका पुनः उपयोग, रिसायकल और रिकवरी के माध्यम से लैंडफिल से अपशिष्ट को हटाना. अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने कहा कि यह एक अपशिष्ट प्रबंधन नीति (वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी) है, जो संसाधनों को यथासंभव लंबे समय तक उपयोग में रखकर उनके संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करती है, जिससे नई चीजों की खरीद की जरूरत कम हो जाती है और पर्यावरण पर प्रभाव कम हो जाता है.

---विज्ञापन---

99.99 प्रतिशत कचरे को डायवर्ट करने वाली पहली ट्रांसमिशन कंपनी

यह उपलब्धि एईएसएल (AESL) की पर्यावरण, सामाजिक और शासन यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वित्त वर्ष 21 में “ईएसजी बेंचमार्किंग में वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनियों” में स्थान बनाने के लिए शुरू की गई थी. पिछले तीन सालों में कंपनी ने 99.87 प्रतिशत, 99.88 प्रतिशत और 99.99 प्रतिशत के साथ कचरे को डायवर्ट किया और ऐसा करने वाली भारत की पहली ट्रांसमिशन कंपनी बन गई.

यह भी पढ़ें: SEBI से क्लीन चिट मिलने के बाद पत्नी प्रीति के साथ मंदिर पहुंचे गौतम अडाणी, की पूजा अर्चना

---विज्ञापन---

इस साल भी एईएसएल 100 प्रतिशत के आंकड़े तक पहुंचने वाली एकमात्र ट्रांसमिशन कंपनी है. एईएसएल के परिचालन स्थल 16 राज्यों में 54 स्थानों पर फैले हुए हैं. इनमें से कई स्थान दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में हैं, जिससे ZWL का दर्जा पाना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. यह उपलब्धि कंपनी की मजबूत ईएसजी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. AESL देश की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन कंपनी है, जो भारत के 16 राज्यों में है.

First published on: Sep 24, 2025 08:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.