सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव ने जमानत के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, मजिस्ट्रेट और सत्र न्यायालय ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उनके वकील बी. एस. गिरीश ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। माना जा रहा है कि कोर्ट अगले सप्ताह इस पर सुनवाई कर सकती है।
Ranya Rao Gold smuggling case | Actor Ranya Rao moves her bail plea to the Karnataka High Court after being rejected by the Magistrate and Sessions Courts.
---विज्ञापन---Her lawyer, BS Girish, submitted the petition, and the High Court is set to hear the matter soon next week.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
---विज्ञापन---
कब गिरफ्तारी हुई थीं रान्या राव?
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। 3 मार्च, 2025 को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने उन्हें पकड़ा। वह दुबई से एमिरेट्स की उड़ान से आई थीं और ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके पास ऐसा कोई सामान नहीं है, जिसके लिए कस्टम ड्यूटी चुकानी हो। हालांकि, अधिकारियों को शक हुआ और जांच के दौरान उनके पास से 14.2 किलोग्राम 24 कैरेट सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग ₹12.56 करोड़ आंकी गई।
2 साल में 25 बार दुबई?
जांच में पता चला कि रान्या राव ने 2023 से मार्च 2025 के बीच दुबई के 52 दौरे किए, जिनमें से 27 यात्राएं उनकी गिरफ्तारी से पहले के छह महीनों में हुई थीं। पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया कि वह बिजनेस और फोटोग्राफी के सिलसिले में दुबई जाती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाद में उन्होंने सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार कर ली।
यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल संसद में कैसे होगा पास? TDP ने दिया समर्थन तो JDU ने जताई अपनी आपत्तियां
डीआरआई की जांच में तस्करी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, राव को एयरपोर्ट पर एक प्रोटोकॉल अधिकारी से विशेष सहायता मिलती थी, जिससे वह बिना कड़ी सुरक्षा जांच के ही एयरपोर्ट से आ-जा सकती थीं। इस मामले में रान्या राव के पिता के. रामचंद्र राव, जो कि कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के पुलिस महानिदेशक (DGP) का नाम भी विवादों में आ गया। इस प्रकरण के बाद रान्या राव के पिता IPS अधिकारी के. रामचंद्र राव को छुट्टी पर भेज दिया गया।