Acharya Pramod Mocks Udhayanidhi With Sunak-Hasina Picture: कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन वाले बयान पर डीएमके नेता उदयनिधि को करारा जवाब दिया है। कांग्रेस नेता ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीर शेयर की और लिखा कि ‘यह सनातन है’।
दरअसल, तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर को कहा था कि ‘सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए’, जिससे देश भर में आक्रोश फैल गया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जो तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है, वो सोशल मीडिया पर वायरल है।
यही “सनातन” है. @Udhaystalin pic.twitter.com/XtKzISY01P
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 11, 2023
---विज्ञापन---
वायरल तस्वीर में यूके के पीएम सुनक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं। इस दौरान ऋषि सुनक घुटनों के बल बैठे हैं, जबकि शेख हसीना कुर्सी पर बैठी हैं। सुनक और हसीना दोनों रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में थे। इस दौरान दोनों की बातचीत की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
सुनक और हसीना की तस्वीर पर इंटरनेट यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट्स किए हैं। एक ने लिखा- ‘सुनक की विनम्रता।’ बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को भारत आने के बाद कहा था कि उन्होंने हिंदू त्योहार रक्षा बंधन मनाया, लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का मौका नहीं मिला।
अक्षरधाम मंदिर में पत्नी अक्षता के साथ सुनक ने की थी पूजा
सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। इसके बाद रविवार सुबह ब्रिटेन के पीएम ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे थे और पूजा अर्चना की थी।