---विज्ञापन---

देश

दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर LG आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता राजघाट पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कल मेयर चुनाव […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Jan 7, 2023 12:26

नई दिल्ली: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी और बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता राजघाट पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कल मेयर चुनाव के दौरान दोनों दलों के नेता के बीच धक्का-मुक्की हुई थी।

एमसीडी में पीठासीन अधिकारी की असंवैधानिक नियुक्ति का आरोप लगाते हुए आप ने एलजी हाउस के बाहर किया प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे के एक दिन बाद बीजेपी ने आप पर ‘गुंडागर्दी’ का आरोप लगाते हुए राज घाट के पास विरोध प्रदर्शन किया।

AAP के पार्षदों का कहना है कि मनोनीत पार्षद गैरकानूनी तरीके से सदन में भेजे गए हैं उनको शपथ नहीं दिलाई जानी चाहिए। सदन में भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। AAP ने 4 दिसंबर को हुए MCD चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के लंबे शासन को समाप्त कर दिया। आम आदमी पार्टी, जिसने 134 सीटों के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव जीता है।

 

 

First published on: Jan 07, 2023 12:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.