---विज्ञापन---

देश

‘80% आरक्षण देने के लिए बिल लेकर आइए, मैं समर्थन करूंगा’, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले संजय सिंह

संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल पर लंबी बहस चली थी। आइए जानते हैं कि आप सांसद संजय सिंह ने क्या कहा?

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 4, 2025 14:47
ED Raid AAP MP Sanjay Singh house search operation underway
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सदन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हिंदुओं के ट्रस्ट और कमेटियों में दलित और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण देने के लिए बिल लाइये, हम इसका समर्थन करेंगे। साथ ही संजय सिंह ने आरएसएस पर भी सवाल उठाए।

आप नेता और सांसद संजय सिंह ने वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा कि चलिए, समाज से छुआछूत की बीमारी को खत्म करने के लिए कदम उठाते हैं और अगले सत्र में बिल लाइए। जितने भी हिंदुओं के ट्रस्ट, बोर्ड और कमेटियां हैं, उसमें 80 प्रतिशत दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदुओं को आरक्षण दीजिए। मैं आपका समर्थन करूंगा, आपको माला पहनाऊंगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : ‘मैं इतिहास बताने लगा तो महाराष्ट्र छोड़ना पड़ेगा’, प्रफुल्ल पटेल के तंज पर संजय राउत का पलटवार

---विज्ञापन---

संजय सिंह ने RSS पर भी उठाए सवाल

संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप पिछड़े और दलितों की भलाई करने की बात करते हैं। आपकी मातृ संस्था आरएसएस है, लेकिन 100 वर्षों में आजतक आपने एक भी दलित, पिछड़ा, आदिवासी और महिला को आरएसएस का प्रमुख नहीं बनाया।

आप नेता ने केंद्र सरकार को घेरा

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोले हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल के जरिए धार्मिक प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की कोशिश है और फिर इस जमीन को ये अपने बिजनेसमैन को दे देंगे। ये वक्फ की बात कर रहे हैं, लेकिन मंदिर, गुरुद्वारों और चर्चों का नंबर कब आएगा। सरकार कह रही है कि इस विधेयक से मुस्लिमों का भला होगा, तो क्यों न छुआछूत हटाने के लिए भी एक बिल लेकर आते हैं।

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस का अगला स्टैंड क्या? जयराम रमेश ने दिया ताजा अपडेट

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 04, 2025 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें