---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar: मशहूर ब्लॉगर की मौत, गुजरात के सूरत में हुआ भयानक सड़क हादसा

Breaking News in Hindi: बोधगया में अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ समारोह चल रहा है, जिसमें देशभर से बौद्ध श्रद्धालु जुटेंगे. वहीं आज कंगना रनौत, SIR और शरजील इमाम, उमर खालिद के मामलों की अदालतों में सुनवाई होनी है. वहीं वाराणसी में नमो घाट पर काशी तमिल संगमम् का भी आज आगाज होगा, जिसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की थी.

Author Written By: Versha Singh Updated: Dec 2, 2025 22:59
Breaking News
Credit- News 24 GFX

Aaj ki Taaza Khabar: नमस्कार, आज 2 दिसंबर है और आज की प्रमुख खबर मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की कुवैत से हैदराबाद आ रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, जो बम की धमकी मिलने के चलते कराई गई. महाराष्ट्र में 264 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायत चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान चल रहे हैं.

वहीं बिहार के बोधगया में अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक पाठ समारोह शुरू हो गया है, जिसमें 27 देशों से 20 हजार श्रद्धालु जुटेंगे. आज कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज केस की सुनवाई होनी है. दूसरी ओर, SIR के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर केरल की याचिका पर भी सुनवाई होनी है. दिल्ली दंगों के आरोपियों शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई है.

---विज्ञापन---

इसके अलावा आज दिनभर की देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---
21:18 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: DRDO ने किया हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज टेस्ट

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन) ने फाइटर एयरक्राफ्ट एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड रॉकेट स्लेज टेस्ट सफलतापूर्वक किया.

20:29 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बदला गया महाराष्ट्र राजभवन का नाम

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: महाराष्ट्र राजभवन का नाम ऑफिशियली बदलकर ‘महाराष्ट्र लोकभवन’ कर दिया गया है. भारत सरकार की गाइडलाइंस के बाद, महाराष्ट्र और गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने आज महाराष्ट्र राजभवन सेक्रेटेरिएट को तुरंत यह बदलाव करने का निर्देश दिया. गवर्नर ने इस फैसले को लोकभवन को ज़्यादा लोगों के लिए अच्छा, ट्रांसपेरेंट और लोगों की भलाई के लिए कमिटेड बनाने के मकसद से उठाया गया एक दूर की सोचने वाला कदम बताया.

20:28 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: साइक्लोन दित्वाह के कारण चेन्नई में भारी जलभराव

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: तमिलनाडु: साइक्लोन दित्वाह के असर के बाद आज चेन्नई में भारी जलभराव देखा गया. ये तस्वीरें कोडुंगैयूर और व्यासरपडी इलाकों से सामने आई हैं.

20:26 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: कांग्रेस ने ओडिशा यूनिट के नेता पद्माकर गुरु को पार्टी से निकाला

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: कांग्रेस ने पार्टी की ओडिशा यूनिट के नेता पद्माकर गुरु को उनकी "एंटी-पार्टी एक्टिविटीज" की वजह से 6 साल के लिए निकाल दिया है.

18:54 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: महाराष्ट्र में ANC ने मारी रेड, जब्त की हेरोइन

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: महाराष्ट्र: ANC (एंटी नारकोटिक्स सेल) कांदिवली यूनिट ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, नॉर्थ बाउंड, बोरीवली (ईस्ट), मुंबई पर राष्ट्रीय उद्यान मेट्रो स्टेशन के पास रेड मारी.

ऑपरेशन के दौरान, एक पति-पत्नी के घर से 2.04 करोड़ रुपये की 511 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक मिक्सर ग्राइंडर ज़ब्त किया गया.

NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, और दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है और लिंक का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

16:12 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पटियाला हाउस कोर्ट ने 8 आरोपियों को दी जमानत

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पार्लियामेंट स्ट्रीट प्रोटेस्ट केस: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले में आठ आरोपियों को जमानत दी है.

दिल्ली पुलिस ने पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर नारे लगाने और पुलिस के साथ हाथापाई करने के मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया था.

13:42 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: जोधपुर वकील दुर्व्यवहार केस में अपडेट

राजस्थान के जोधपुर वकील दुर्व्यवहार केस में हाईकोर्ट का कड़ा आदेश आया है. वीडियो देखने के बाद कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को फटकार लगाते हुए SHO को तुरंत सस्पेंड करने और पूरे मामले की जांच IPS रैंक के अधिकारी से कराने के निर्देश दिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जाए, ताकि जनता से कैसे बात करनी है, यह समझ सकें. कमिश्नर ने कोर्ट में बताया कि SHO के साथ अन्य दोषियों को भी थाने से हटाया जा रहा है. हाईकोर्ट ने एक सप्ताह में पूरी जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.

13:02 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: मशहूर बाइक ब्लॉगर की हादसे में मौत

गुजरात के सूरत से तेज रफ्तार का कहर ढहने की खबर आई है.18 साल के बाइक ब्लॉगर प्रिंस पटेल, जिन्हें सोशल मीडिया पर ‘PKR Blogger’ के नाम से जाना जाता था, की तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उधना-मगदल्ला रोड के अणुव्रत द्वार ओवरब्रिज के पास तब हुआ. उनकी KTM बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई.

12:08 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप

बंगाल की खाड़ी में आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे भूकंप आया, जिसके झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 35 किलोमीटर की गहराई में मिला. वहीं मंगलवार को ही सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर ताजिकिस्तान में 75 किलोमीटर की गहराई में 3.9 की तीव्रता का भूकंप आया.

11:35 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष बने प्रेम कुमार

बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज दूसरा दिन है और सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी प्रदेश के नए विधायकों को शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा BJP विधायक प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है.

11:14 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: शरजील इमाम की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई

दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद आरोपी शरजील इमाम औश्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है. हाईकोर्ट पहले ही दोनों की जमानत याचिका खारिज कर चुका है.

10:39 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: रूस-यूक्रेन युद्ध पर आज होगी बातचीत

अमेरिकी वार्ताकार स्टीव विटकॉफ आज मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार शांति योजना पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विटकॉफ ने रविवार को फ्लोरिडा में यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत की थी, जिसके बाद विटकॉफ ने मॉस्को का रुख किया है. इस यात्रा से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिना लेविट ने पत्रकारों से कहा कि वाशिंगटन समझौते को लेकर वह बहुत आशान्वित है.

10:10 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पाकिस्तान के सूचना मंत्री का बड़ा बयान

संसद में बोलते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इमरान खान से किसी की भी मुलाकात कराने की संभावना से इंकार किया है. विदेशी मीडिया से इमरान खान की बहनों द्वारा बातचीत किए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि जेल की मुलाकात फौज को गालियां देने के लिए नहीं होती.

09:21 (IST) 2 Dec 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आने के चलते लैंडिंग कराई गई है. इंडिगो की फ्लाइट कुवैत से हैदराबाद जा रही थी कि बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. फ्लाइट को लैंड कराकर इमरजेंसी गेट के जरिए पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया गया है. विमान को आगे की चेकिंग के लिए आइसोलेशन पार्क में भेजा गया है.

First published on: Dec 02, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.