दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहिणी इलाके में एक मुठभेड़ के बाद नवीन बाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के नाम राहुल नकटा और कुलजीत हैं।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो किसानों ने अपना दिल्ली मार्च टाल दिया है। बीते दिन किसानों ने दिल्ली कूच करने की कोशिश की तो पुलिस से झड़प हुई। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद मॉस्को पहुंच गए हैं। उन्होंने परिवार के साथ वहां राजनीतिक शरण ली है। कुरुक्षेत्र में एक घर में 4 लाशें मिलने के मामले का पटाक्षेप हो गया है। ग्वालियर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हुआ है। गाजियाबाद में एक महिला 2 साल की बच्ची की लाश लेकर घूमती मिली है। महाराष्ट्र में EVM पर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
देहरादून एयरपोर्ट पर बम विस्फोट की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट टर्मिनल को तुरंत खाली करा लिया गया है और वहां मौजूद सभी एयरपोर्ट कर्मियों, एयरलाइंस स्टाफ और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने टर्मिनल को घेर लिया है और फिलहाल जांच जारी है।
एयरपोर्ट की ओर आने वाले यात्रियों और वाहनों को टोल बेरियर पर ही रोक दिया गया है। पहले भी विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, लेकिन इस बार स्थिति गंभीर देखते हुए टर्मिनल को पूरी तरह खाली कराया गया। अब सुरक्षा एजेंसियां टर्मिनल की गहन जांच कर रही हैं।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने NEET-PG 2024 की काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी है। HC जस्टिस संजीव सचदेवा की डिवीजन बेंच ने आदेश दिया है। HC ने नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) को निर्देश दिए हैं कि NBEMS नए सिरे से स्टेट मेरिट लिस्ट बनाए। दरअसल MD-MS में दाखिलों के लिए मेरिट लिस्ट बनाने में दो-दो बार नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई। नीट की मेरिट लिस्ट में अव्वल आने के बावजूद कई इन सर्विस कैंडिडेट प्रदेश की मेरिट सूची में नीचे आ गए। चयन प्रक्रिया में नियमों का उल्लंघन हुआ। रीवा निवासी डॉ अभिषेक शुक्ला समेत अन्य चिकित्सकों ने याचिका दायर की थी।
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज 10वें दिन राज्यसभा में सोरोस मुद्दे पर हंगामा हुआ और सदन को 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
दिल्ली में रोहिणी के सेक्टर-17 में पीजी की चौथी मंजिल से 2 छात्रों के गिरने की घटना हुई है। 9 दिसंबर को पुलिस स्टेशन केएन काटजू मार्ग में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि 2 लड़के छत से गिर गए हैं। वे डीटीयू कॉलेज और बीपीआईटी कॉलेज के छात्र थे। दोनों छात्रों की पहचान ईशान निवासी भरतपुर और हर्ष निवासी पालम कॉलोनी, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
पुष्पा 2 द रूल के हैदराबाद में प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए लोगों में थियेटर का मालिक, मैनेजर और बालकनी का सुपरवाइजर शामिल है। हैदराबाद के संध्या थियेटर में भगदड़ मची थी।
पोर्नोग्राफी सिंडिकेट मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ईडी दफ्तर पहुंची। ईडी ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इस मामले में पहले राज कुंद्रा को भी समन किया गया था, लेकिन राज कुंद्रा ईडी के सामने पेश नहीं हुए। सोमवार को फिर राज कुंद्रा को पेश होने के लिए समन भेजा गया है। पिछले हफ्ते ईडी ने इस मामले में राज कुंद्रा और अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में जो सबूत मिले थे, उसके आधार ओर ईडी आगे की जांच कर रही है।
सूरत के डिंडोली इलाके में फायरिंग की घटना हुई है। एक युवक द्वारा हवा में 3 राउंड फायरिंग की गई और गोलियां 2 लोगों को लगी। यह हवाई फायरिंग शादी में की गई। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, लेकिन सूरत पुलिस द्वारा अब तक कोई करवाई नहीं की गई है।
नागपुर के गणेश पेठ स्थित बस स्टैंड के पास द्वारका होटल में बम रखे होने की सूचना मिली है। यह जानकारी एक अज्ञात मेल के जरिए दी गई। नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम को यह मेल आज सुबह आया, जिसके बाद डॉग स्क्वाड और शहर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर में इनामी बदमाश का एनकाउंटर हुआ है। गौकश बदमाश से स्वाट टीम और थाना कोतवाली देहात पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस टीम पर इनामी बदमाश ने फायरिंग की है। पुलिस की जबाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शमीम उर्फ कंजा पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। कोतवाली देहात पुलिस और स्वाट टीम की अडौली नहर पुल के पास मुठभेड़ हुई।
गिरफ्तार किए गए बदमाश का आपराधिक इतिहास रहा है।
ग्वालियर में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई का निधन हो गया है। मंत्री के बड़े भाई देवेन्द तोमर का निधन हुआ। कल गंभीर हालात में एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के KIMS हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए थे। हालात बिगड़ने पर भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। देवेंद्र तोमर लंग्स इंफेक्शन की बीमारी से लंबे समय से झूझ रहे थे।
रोहतक में अल सुबह लगभग 3 बजे रोहतक में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। 2 बदमाश गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस को गोहाना रोड पर कृष्णा डेरी के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी। अपराध जांच शाखा नंबर एक की टीम ने बदमाशों को घेर सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों की ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फतेहाबाद के जसबीर और खरखौदा के साहिल को गोलियां लगी हैं।
दिल्ली में फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई है। DPS RK पुरम, पश्चिम विहार के GD गोयनका, मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मैरी स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। तीनों स्कूलों में बच्चों को घर भेजकर तलाशी अभियान चलाया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन करेंगे। पानीपत में LIC की ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत करेंगे। संसद के शीतकालीन सत्र का 10वां दिन है। संसद में भाजपा कांग्रेस की फंडिंग को लेकर हंगामा कर सकती है। गोरखपुर में आज योगी आदित्यनाथ आयुष्मान वय वंदन कार्ड के वितरण का शुभारंभ करेंगे। रूस में आज राजनाथ सिंह भारत को समुद्र का नया प्रहरी ‘तुशील’ सौंपेंगे। नोएडा एयरपोर्ट पर आज पहली बार विमान उतरेगा और वाटर कैनन से इसका स्वागत किया जाएगा। सिंघु बॉर्डर खोलने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। आज को इस याचिका पर सुनवाई होने की संभावना है।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक घर में 4 लाशें मिलीं और एक बच्चा घायल मिला। तलाशी लेने पर पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा। इस सुसाइड नोट से पता चला कि शख्स ने अपने मां-बाप और पत्नी की हत्या करके सुसाइड की। मां-बाप का गला रेता और पत्नी का गला घोंटा। प्रॉपर्टी विवाद में वारदात अंजाम दिए जाने का शक पुलिस को है।