बीएसएफ ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमा पार पाकिस्तानी ड्रोन से लाए अवैध हथियारों को पकड़ा है। बीएसएफ के अनुसार ड्रोन के जरिए हवाई मार्ग से लाई गई दो पिस्तौल, दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज संसद का घेराव करने के लिए करीब 45 हजार किसान नोएडा से दिल्ली कूच करने को तैयार हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है, जिनमें ADG-IG-DIG स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है।
आज एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ED के मुंबई ऑफिस में पहुंचेंगे। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर मारने की धमकी मिली है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
सवाई माधोपुर जिले के चकेरी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद फूड पॉइजनिंग से करीब 15 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई है। फूड पॉइजनिंग की शिकार छात्राओं को विद्यालय स्टॉफ द्वारा कुंडेरा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जहां से आठ छात्राओं को जिला अस्पताल रैफर किया गया। सभी छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने आज अपनी नई राजनीतिक पारी का ऐलान किया है। मीडिया में दिए बयान में कहा कि 22 दिसंबर को उनकी नई राजनीतिक पार्टी प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी को गुजरात प्रदेश में एक्टिव तौर पर शुरू किया जाएगा और आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर पंचायत चुनाव और 2027 विधानसभा चुनाव तक वो लड़ेंगे।
आज दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट के परिसर में आग लग गई थी। यह आग 11-12 कोर्ट के पास वेटिंग रूम में लगी थी, जिस पर समय रहते काबू पा लिया गया था।वहीं आग लगने से एक बार सुप्रीम कोर्ट में अफरा तफरी जरूर मच गई थी।
महाराष्ट्र में महायुति की बैठक आज फिर स्थगित हो गई। अब बैठक कल होगी, क्योंकि एकनाथ बीमार पड़ गए हैं। वे वायरल इन्फेक्शन की चपेट में हैं। ऐसे में 5 दिसंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी खटाई में पड़ सकता है।
महाराष्ट्र की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख के ऐलान के बाद मंत्रिमंडल को लेकर कसरत शुरू हो गई है। अजीत पवार आज दिल्ली जाएंगे, जहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। महायुति के बड़े नेता, मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों की लिस्ट और उनका रिपोर्ट कार्ड लेकर दिल्ली जाएंगे। यह रिपोर्ट कार्ड और लिस्ट गृहमंत्री अमित शाह को दी जाएगी और इस पर चर्चा भी की जाएगी।
साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ एक ठोस मैकेनिज्म बनाने और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की एक कमेटी बनाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर सरकार भी गंभीरता से काम कर रही है और याचिकाकर्ता के पास कोई सलाह हो तो सरकार से साझा करे।
याचिका में कहा गया था कि साइबर ठगी का शिकार सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज भी हो रहे हैं। पिछ्ले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए जिनमें सेवारत/ रिटायर्ड जजों के साथ ठगी हुई है तो कहीं पर जजों के नाम पर ठगी हुई है। ठगों ने चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के नाम का सहारा लेकर एक बिजनेसमैन से 7 करोड़ रुपये ठग लिए।
फरीदाबाद में दिल्ली मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे हाईवे के सर्विस रोड पर एक कार बीच सड़क जलकर राख हो गई। सेक्टर 8 की तरफ से 12 सेक्टर की तरफ जाने वाले रास्ते पर क्रेटा कार बाइक सवार से टकरा गई, जिसके बाद क्रेटा कार में आग लगने से पूरी जलकर खाक हो गई।
आज संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर लोकसभा में भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे।
ईडी ने समन भेजकर राज कुंद्रा को आज सुबह 11 बजे मुंबई ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। पिछले हफ्ते पोर्नोग्राफी वाले मामले में ED ने राज कुंद्रा के मुंबई के घर समेत 19 जगहों पर छापेमारी की थी। मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी ED ने छापेमारी की थी।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन से पैकेट गिराए गए हैं। BSF ने पैकेट खोले तो अंदर से हथियार निकले। 2 विदेशी पिस्टल के साथ 7 कारतूस निकले हैं। पिस्टल पर लिखा है P+STROM वहीं कारतूसो पर लिखा है 7-63। पैकेट का वजन 2 किलो 100 ग्राम था। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। उन्हें मार डालेंगे। हिम्मत है तो पंडित शास्त्री पंजाब आएं। धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था। इसे पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया, जबकि कहा यह जा रहा है कि बाबा का बयान गोल्डन टेंपल के लिए नहीं, बल्कि कलकी धाम संभल के लिए था। मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की है। 48 घंटे के भीतर बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब और हरियाणा के डीजीपी को शिकायत भेजी है।
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है। बीते दिन एक दिसंबर की रात को 13 सेकेंड का वीडियो व्हाट्सऐप करके जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले शनिवार को भी पप्पू यादव को ऐसी ही धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं। जल्दी ही तुम्हे मौत की नींद सुला देंगे। पप्पू यादव के व्हाटसएप पर यह धमकी भरा वीडिया आया। धमकी देने वाला खुद को गुजरात की जेल में बंद एक गैंगस्टर की बिहार ईकाई का सदस्य बताता है। पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से अपनी जान को खतरा बताया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 13 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है, जिनमें ADG-IG-DIG स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सभी को तत्काल प्रभाव से नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है।
आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है। उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक के जीएसओ डॉ एन रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में नई तैनाती दी गई है। गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह आईजी मेरठ नचिकेता झा का तबादला लखनऊ कर दिया गया है। उन्हें सचिव गृह बनाया गया है। आईपीएस आरके भारद्वाज को आईजी बस्ती से पुलिस महानिरीक्षक भवन कल्याण और संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरि का ट्रांसफर आईजी लोक शिकायत में किया गया है।