जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला 16 अक्टूबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। एलजी मनोज सिन्हा ने सोमवार को उन्हें सरकार बनाने का न्यौता दिया है। वह सुबह 11.30 बजे शपथ लेंगे।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। आज देशभर में डॉक्टर्स हड़ताल पर रहेंगे। इजरायल पर हिजबुल्लाह ने सबसे घातक ड्रोन हमला किया है। मिलिट्री बेस को टारगेट किया गया, जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई और 70 घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद हटा राष्ट्रपति शासन हट गया है और नई प्रदेश सरकार के गठन की तैयारी हो गई है। बुलडोजर एक्शन को लेकर दायर नई जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक होगी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त स्टीवर्ट व्हीलर को तलब किया है। दरअसल, इससे पहले कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त और कुछ राजनयिक हत्या के एक मामले में पर्सन ऑफ इंट्रेस्ट होने की बात कही थी। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इसका विरोध जताया था, अब कनाडा के उच्चायुक्त को तलाब किया है। जानकारी के अनुसार कनाडा के राजदूत करीब पच्चीस मिनट विदेश मंत्रालय में रहे। इसके बाद मीडिया में दिए बयान में स्टीवर्ट व्हीलर ने कहा की उन्होंने भारत सरकार को साक्ष्य सौंपे हैं। इस सब के बाद भारतीय उच्चायुक्त को कनाडा से वापस बुला लिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर दिवाली के गिफ्ट रैप में लिपटा 5 करोड़ का गांजा पकड़ा गया है। बैंकॉक से आए एक यात्री के पास से 5076 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। मुंबई कस्टम के अधिकारियों के अनुसार प्रोफाइलिंग और निगरानी के बाद आरोपी को पकड़ा गया है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पकड़े गए प्रवीण लोनकर को मुंबई कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में प्रवीण उसके भाई शुभम लोनकर, धर्मराज और गुरमेल चार लोगों को पकड़ा है। इसके अलावा जीशान और शिव कुमार की तलाश कर रही है।
पंजाब पंचायत चुनाव पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने सोमवार को चुनाव के खिलाफ दायर करीब 700 से ज्यादा याचिका खारिज कर दी हैं। इससे पंजाब सरकार को बड़ी राहत मिली है।
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में भीषण आग लगी हुई है। यहां कई मकान और दुकान आग की चपेट में आ गए हैं। आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में लगी है। फिलहाल प्रशासन ने किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं दी है।
शिवसेना UBT प्रमुख उद्भव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है। वे अस्पताल में चेकअप कराने के लिए पहुंचे हैं। उद्धव ठाकरे की पहले एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। आज सुबह 8 बजे से रिलायंस अस्पताल में हृदय की धमनियों में रुकावट ( ब्लॉकेज) का पता लगाने के लिए उद्धव ठाकरे की जांच चल रही है। उद्धव ठाकरे की एंजियोग्राफी होने की संभावना है।
ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मुंबई के लिए वाया हापुड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दौड़ेगी। आज सोमवार से ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में अब हापुड़ निवासियों को मुंबई जाने के लिए दिल्ली से ट्रेन नहीं पकड़नी पड़ेगी। ट्रेन संख्या 22544 लालकुआं से हर सोमवार को सुबह 7.45 बजे चलेगी और हापुड़ रेलवे स्टेशन रुकते हुए मुंबई जाएगी।
जोशीमठ में निर्माणाधीन हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरकने से मजदूरों ने भाग कर जान बचाई। वहीं एक मशीन क्षतिग्रस्त हुई है। जोशीमठ नगर से 12 किलोमीटर पहले निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर ब्लास्टिंग का काम चल रहा है। इस दौरान धमाके की आवाज से पहाड़ी दरक गई। इससे भूस्खलन हुआ और मलबा सड़क पर आकर गिरा। गनीमत रही की कार्य कर रहे मजदूर इसकी चपेट में नहीं आए, लेकिन पेड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण में लगी एजेंसी गुपचुप ब्लास्टिंग कर रही है, जिस कारण सेलंग और जोशीमठ नगर में एक बार फिर से खतरा मंडराने लगा है।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बिजनेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी। बोइनपल्ली रॉबिन डिस्टिलरीज के पूर्व निदेशक हैं और दिल्ली शराब घोटाला मामले में कई लोगों में से एक कथित बिचौलिया हैं। उन्हें अक्टूबर 2022 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुभम लोनकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। शुभम लोनकर शुबू लोनकर का भाई है, जिसने कल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुबू लोनकर फिलहाल फरार है। मुंबई पुलिस ने कहा कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को शुभम लोनकर ने पुणे में शरण दी थी।
झारखंड में आज ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय एक्टिव हुआ है। ईडी की टीमें राजधानी रांची समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही है। रांची के रातू रॉड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक एक कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के केसों से इस छापेमारी का कनेक्शन बताया जा रहा है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश के नाराज 3 विधायकों को भोपाल बुलाया है। सत्ताधारी पार्टी के विधायकों की नाराजगी के कारण पिछले कई दिन से पार्टी को प्रदेश में अप्रिय हालातों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भाजपा संगठन अब एक्शन के मोड में है। सरकार के खिलाफ सार्वजनिक प्रदर्शन करने वाले तीनों विधायकों के नाम प्रदीप पटेल, बृजबिहारी पटेरिया और प्रदीप लारिया हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मंत्री प्रहलाद जोशी से मिलेंगे। इस दौरान दोनों के बीच प्रोक्योरमेंट की समस्या को लेकर चर्चा हो सकती है। कृषि भवन में करीब 12 बजे यह मुलाक़ात होगी। मुख्यमंत्री इससे पहले प्रहलाद जोशी को चिट्ठी लिख चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में आरजी कर अस्पताल में हुए रेप मर्डर केस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट डॉक्टरों ने आज से 48 घंटे के लिए आंशिक रूप से काम बंद करने का ऐलान किया है। FAIMA ने भी OPD सर्विस बंद करने का ऐलान किया है। IMA ने रविवार को एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि पूरे देश में IMA के जूनियर डॉक्टर्स 15 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक अनशन करेंगे। पश्चिम बंगाल के कल्याणी JNM अस्पताल के 77 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी है। डॉक्टरों ने ईमेल भेजकर बंगाल हेल्थ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को जानकारी दी है कि वे 14 अक्टूबर से काम बंद करने वाले हैं। इससे पहले आरजी कर अस्पताल के 50 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की चुनाव जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया है, जिससे नई सरकार का गठन हो सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की है और अब वह सरकार बनाएगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को गठबंधन का नेता चुना गया है और वह जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्ध घातक होने लगा है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर अब तक का सबसे घातक ड्रोन अटैक किया। हिजबुल्लाह ने इजरायल के मिलिट्री बेस को टारगेट करके ड्रोन अटैक किया। इस हमले में जहां इजरायल के 4 जवानों की मौत हो गई, वहीं 70 सैनिक घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने 2 ड्रोन छोड़े, जो समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसे।