महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2025 नतीजों को लेकर इंडिया गठबंधन सुप्रीम कोर्ट जाएगा। आज शरद पवार के घर पर नतीजों को लेकर इंडिया ब्लॉक की एक बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी, पूर्व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता संजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह शरद पवार के घर पहुचे। बैठक में चुनाव नतीजों, ईवीएम और vvpat समेत अन्य मुद्दों पर बैठक हुई। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि वह इन सभी मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस ने करीब 60 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है।
UPSC मेन्स का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिसमें 2845 कैंडिडेट पास हुए हैं। संजय मल्होत्रा RBI के नए गवर्नर बनेंगे और वे 11 दिसंबर को पदभार संभालेंगे। आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
कांग्रेस वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी मंगलवार देर शाम शरद पवार के घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व बदलने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बता दें बीते कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व करने की मांग उठ रही है।
यूपी की अटाला मस्जिद मामले में जौनपुर कोर्ट अब 16 दिसंबर को सुनवाई करेगा। आज कोर्ट ने दोनों पक्षो की बहस सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई तय की। स्वराज वाहिनी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा कोर्ट परिसर में मौजूद थे, सुनवाई के दौरान मस्जिद में सर्वे की मांग की गई।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है और हम अपने पैरों पर खड़े होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के ऑपरेशन लोटस पर काबू पाने में सफल रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने की कोशिश नहीं होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस के 9 विधायकों ने इस्तीफा दिया, राज्यसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवारों खिलाफ वोट दिया और जब वे जनता की अदालत में गए तो उनमें से 6 हार गए।
जनरल बीके सिंह का एक कार्यक्रम के दौरान दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि जातिवाद समीकरण में चुनाव टिकट कट गया। मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी जहां लगा देगी, वहां कार्य करूंगा। दिल्ली चुनाव के लिए जिम्मेदारी मिली है, वहां पहुंचकर बताऊंगा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि 1971 की बात कुछ और थी और इस समय की बात कुछ और है। इस समय युद्ध हर चीज का हल नहीं है। प्रयास चल रहे हैं, जल्द ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
रोहिंग्या मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। उनका कहना है कि भारत सरकार ने शरणार्थियों को यहां भेजा है और जब तक वे यहां हैं, उन्हें पानी और बिजली देना हमारा कर्तव्य है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले के विरोध पर वह कहते हैं कि भारत सरकार को इसे देखना चाहिए।
#farooqabdullah #jammukashmir pic.twitter.com/zUUaWU2hU0
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) December 10, 2024
लखनऊ में हिमाचल के राज्यपाल के काफिले का एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सुरक्षित हैं। घायलों में उनकी सुरक्षा में तैनात ACP शामिल है।
प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे और वे यहां महाकुंभ की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उसी दिन वे प्रयागराज में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
आम आदमी पार्टी के संयोजत अरविंद केजरीवाल आज ऑटो वाले के घर लंच करने जाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो चालक भाइयों के साथ मेरा रिश्ता दिल से जुड़ा है। मैंने कल अपने घर उन्हें चाय पर बुलाया था, उनसे खूब बातें कीं। एक भाई ने मुझे अपने घर खाने पर आमंत्रित भी किया है तो आज दोपहर मैं उनके घर खाना खाने जा रहा हूं। यह रिश्ता रामलीला मैदान से शुरू हुआ था और आज भी उतना ही मजबूत है।
धोखाधड़ी मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने एक्टर धर्मेंद्र को समन जारी किया है। दिल्ली की एक अदालत ने गरम धरम ढाबा से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और 2 अन्य को समन जारी किया है। दिल्ली के एक व्यवसायी द्वारा दायर शिकायत पर समन जारी किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गरम धरम ढाबा की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच देकर धोखाधड़ी की गई।
पूर्व CM एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक सरकार ने 3 दिन का शोक घोषित किया है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं इन 3 दिन में कोई समारोह या जश्न नहीं मनाया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर शाम मंडी तहसील में LOC पर बारूदी सुरंग में ब्लास्ट हुआ, जिसमें सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। भारतीय सेना का दस्ता नियंत्रण रेखा के पास गश्त कर रहा था। शहीद हवलदार की पहचान वी सुबिवाह के तौर पर की गई। उसका पांव बारूदी सुरंग के ऊपर आ गया और जोरदार धमाके के साथ हवलदार उछलकर दूर जा गिरा। खून से लथपथ हालत में उसे सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त हवलदार को शहीद घोषित कर दिया गया।
राजस्थान के दौसा में 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और बच्चे की हालत अभी तक इीक है। दौसा के जिला अधिकारी देवेंद्र कुमार ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि बच्चा करीब 150 फीट गहराई में है। उसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। मेडिकल टीम, SDRF, NDRF और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। JCB से खुदाई करके बच्चे को निकालने के प्रयास जारी हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास आज विदाई लेंगे। वे केंद्रीय बैंक के 25वें गवर्नर का अपना कार्यकाल पूरा करके दायित्व से मुक्त हो जाएंगे। सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया है। मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे और कल 11 दिसंबर को पदभार संभालेंगे।
भारत के तेलंगाना राज्य से 4 बार विधायक रहा चेन्नामेननी रमेश जर्मनी का नागरिक निकला है। वह 20 साल से जर्मनी का नागरिक है। इसका खुलासा होते ही सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने रमेश की भारतीय नागरिकता रद्द कर दी है और 30 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।