पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वर्तमान में रावलपिंडी की आदियाला जेल में कैद हैं, लेकिन अब उनको लेकर दावा किया गया है कि उन्हें अदियाला जेल से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इमरान खान की बहन के साथ-साथ अन्य परिवार के लोगों ने बीते दिनों जेल के बाहर प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद इमरान खान से उनकी मुलाकात कराई गई थी, वहीं अब उन्हें गुप्त स्थान पर शिफ्ट करने की खबरें आई हैं.
Aaj ki Taaza Khabar LIVE News Updates: नमस्कार, आज 11 दिसंबर है और आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का आखिरी दिन है और इस पर चुनाव आयोग ने आज अहम मीटिंग बुलाई है. गोवा नाइट क्लब हादसे के दोनों मालिकों का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है और आज उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज से मणिपुर के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे और RSS प्रमुख मोहन भागवत अंडमान-निकोबार के दौरे पर रहेंगे, जहां वे वीडी सावरकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. दूसरी ओर, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मानहानि केस की सुनवाई होगी. सांसद अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर भी फैसला आएगा. दिल्ली हाई कोर्ट में एक्टर सलमान खान की याचिका पर भी सुनवाई होनी है.
इधर, प्रधानमंत्री मोदी आज NDA के सभी सांसदों को डिनर देंगे, जो PM हाउस में होगा. इसके अलावा आज देश-दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज खुद ठाणे की एक अदालत में पेश होंगे. उनके खिलाफ साल 2008 में दायर केस की सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने साल 2008 में रेलवे भर्ती को लेकर आंदोलन किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज NDA गठबंधन के सांसदों को डिनर पर बुलाया है. सभी सासंदों को 5 बजे तक तक प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने का निर्देश है. वहीं डिनर शाम करीब 6 बजे शुरू होगा.
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की एक याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स वेबसाइटें बिना अनुमति उनके नाम, फोटो, पहचान और छवि का इस्तेमाल न करें.
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स को की ट्रांजिट अग्रिम जमानत पर आज सुनवाई होगी, वहीं दोनों भाइयों का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, जिसके चलते अब दोनों फुकेट से आगे नहीं जा पाएंगे. गिरफ्तार अजय गुप्ता को गोवा ले जाकर अंजुना पुलिस स्टेशन में रखा गया है. दिल्ली की साकेत अदालत ने 10 दिसंबर को अजय गुप्ता की 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड गोवा पुलिस को सौंप दी थी.
देशभर के 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का आज आखिरी दिन है. ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी. अंतिम वोटर लिस्ट 14 फरवरी को जारी किया जाएगा. वहीं आज चुनाव आयोग ने SIR को लेकर अहम बैठक बुलाई है, जिसमें उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में SIR की तारीख बढ़ाने को लेकर फैसला किया जाएगा.










