---विज्ञापन---

देश

Aaj Ki Taaza Khabar: अहमदाबाद में पति-पत्नी के झगड़े में चली गोली, दो राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप

Breaking News in Hindi Live: प्रधानमंत्री मोदी ने आज 128वीं बार 'मन की बात' की, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में DGP-IGP की कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया. दिल्ली में आज MCD के 12 वार्डों में उपचुनाव के मतदान हैं. आज संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय मीटिंग भी बुलाई गई थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 30, 2025 23:03
Breaking News
Credit- News 24 GFX

Aaj ki Taaza Khabar: आज 30 नवंबर 2025 है. भारतीय चुनाव आयोग ने देशभर के BLO और BLO सुपरवाइजर्स का वेतन बढ़ा दिया है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और आज उन्होंने रायुपर में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.

वहीं PM मोदी ने आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी समेत कई अन्य प्लेटफॉम पर 128वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी किया. बेंगलुरु में आज कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के चुनाव हुए. वहीं आज संसद भवन में कल से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक भी हुई.

---विज्ञापन---

23:03 (IST) 30 Nov 2025
अहमदाबाद में पति-पत्नी के झगड़े में चली गोली, दो राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप

अहमदाबाद के पॉश इलाके विजय चार रास्ता के पास फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि सुभाष सोसायटी में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद घर के बाहर दो राउंड फायरिंग कर दी.

फायरिंग होते ही सोसायटी में अफरातफरी मच गई.मामले की सूचना मिलते ही गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.

फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.पुलिस के अनुसार, सुभाष सोसायटी के बंगला नंबर 16 में रहने वाले राहुल सोनी नाम के युवक का पारिवारिक विवाद चल रहा था. गुस्से में आकर उसने घर से बाहर आकर हवा में दो राउंड फायरिंग की.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हथियार जब्त किया है और घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है.

22:27 (IST) 30 Nov 2025
तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोगों की मौत

शिवगंगा जिले के तिरपत्तूर के पास दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. एक पीड़ित के रिश्तेदार मुरुगावेल ने कहा,'मेरे रिश्तेदार और उनका परिवार चार लोगों के समूह में यहां आए थे. उनमें से तीन वर्तमान में कराईकुडी सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं, और उनमें से एक की मृत्यु हो गई है. हम उन्हें देखने आए हैं. मृतक सिंगमपुनारी का रहने वाला था और हमारा रिश्तेदार है, इसलिए हम यहां तिरुप्पत्तूर में हैं. मृतक, मारीमुथु, एक किराने की दुकान चलाता था. उसके परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं.'

21:21 (IST) 30 Nov 2025
रालोमो की प्रदेश और जिला इकाई, सभी प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग

राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रदेश इकाई सहित सभी प्रकोष्ठो व जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फैसला लिया गया है . रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. नीतीश मंत्रिमंडल में बेटे को मंत्री बनाने के बाद पार्टी नेताओं ने इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू किया था.कुछ जिलों की पूरी कमिटी के ही इस्तीफा दे दिया,इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश और सभी जिला इकाई को ही भंग कर दिया है.

20:06 (IST) 30 Nov 2025

दिल्ली में रविवार का दिन नवंबर में रहा सबसे ठंडा, तापमान 24.3 डिग्री

16:25 (IST) 30 Nov 2025
SIR को लेकर डीएम का एक्शन

सीतापुर में SIR को लेकर डीएम का एक्शन लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई. खंड शिक्षा अधिकारी नगर कुलदीप सिंह पर शहर कोतवाली मे FIR दर्ज. SIR के कार्य में लापरवाही बरतने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ. फीडिंग में लापरवाही बरतने के साथ कार्यालय में अनुपस्थित और फोन बंद रखने को लेकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने दर्ज कराया मुकदमा. लोक प्रतिनिधित्व 1950 की धारा 32 के तहत केस दर्ज किया गया. शहर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा.

16:23 (IST) 30 Nov 2025

सभी 12 राज्यों में चुनाव आयोग ने SIR का समय 7 दिनों के लिए बढ़ाया.

14:19 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: मुरादाबाद में BLO ने किया सुसाइड

मुरादाबाद में BLO ने सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी है. सुसाइड नोट में सरकारी टीचर सर्वेश ने लिखा कि काम के अत्यधिक दबाव (प्रेशर) के कारण वह जान दे रहा है. दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी लक्ष्य हासिल नहीं हो रहा था. ​रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है. इसलिए मुझे क्षमा करें, अब और नहीं सह सकता.

12:56 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: 12 राज्यों में SIR की समयसीमा बढ़ाई गई

चुनाव आयोग ने सभी 12 राज्यों में SIR का समय 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. अब ड्राफ्ट रोल 16 दिसंबर को जारी होगा. पहले फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है. बता दें कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण चल रहा है.

11:47 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: थाइलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटके भारत पहुंचे, विदेश मंत्री जयशंकर से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: थाइलैंड के विदेश मंत्री सिहासक फुआंगकेटके शनिवार रात भारत पहुंचे. दिल्ली में कुछ आधिकारिक बैठकों के बाद वे 1 दिसंबर को शाम 6 बजे विदेश मंत्री जयशंकर से हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. चर्चा में रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर होगा, जिसमें सीमा पार अपराधों जैसे ऑनलाइन स्कैम के खिलाफ सहयोग प्रमुख रहेगा.

11:28 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: 'धमकी देने वाले खुद इनसिक्योर और डरे हुए हैं', जानें नेशनल हेराल्ड केस पर क्या बोले जयराम रमेश?

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल समेत 6 लोगों पर दर्ज नई एफआईआर को लेकर प्रतिक्रिया दी. अपने एक्स हैंडल पर जयराम रमेश ने लिखा कि मोदी-शाह की जोड़ी INC के टॉप लीडरशिप के खिलाफ परेशान करने, डराने-धमकाने और बदले की अपनी शरारती पॉलिटिक्स जारी रखे हुए है. जो लोग धमकी दे रहे हैं, वे खुद इनसिक्योर और डरे हुए हैं. नेशनल हेराल्ड मामला पूरी तरह से एक बोगस केस है. आखिर में इंसाफ की जीत होगी. सत्यमेव जयते.

11:21 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पंजाब के CM भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक महत्त्वपूर्ण पत्र लिखकर पंजाब कैडर के योग्य IPS अधिकारी को फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (FCI) – पंजाब रीजन एवं चंडीगढ़ के महानिदेशक (Director General) के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को राज्य की खाद्य सुरक्षा, प्रशासनिक पारदर्शिता और संवेदनशील खरीद प्रक्रिया से जोड़ा है.

10:49 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता, संसद भवन में कुछ देर में होने वाली है शुरू

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक थोड़ी देर में संसद भवन में शुरू होने वाली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. संसद के शीतकालीन सत्र में काम बिना अवरोध के हो सके इसके लिए आम सहमति बनाने कोशिश करेगी. वहीं, विपक्षी दलों की SIR के मद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है.

10:45 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दक्षिण दिल्ली के आर्या नगर में फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दक्षिण दिल्ली के आर्या नगर में हुई फायरिंग में 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 6:25 बजे थाना फतेहपुर बेरी को आया नगर इलाके में फायरिंग और एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति गोली लगने से ज़मीन पर पड़ा मिला. जांच में पता चला कि घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान रत्तन (52 वर्ष), पुत्र लेखी राम, निवासी आया नगर के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

09:43 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ी

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. विजिलेंस ने शराब व्यापारी हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मजीठिया के सामने बिठाकर पूछताछ की जा सकती है. मामला 10 करोड़ रुपये के लेनदेन का है, जिस पैसे से मजीठिया ने शिमला और दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी थी.

09:14 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधरा

दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता सूचकांक में मामूली सुधार हुआ है. आज सुबह 7 बजे AQI 270 दर्ज हुआ है. अक्षरधाम मंदिर के पास AQI 269 है, जो खराब कैटेगरी का है. वहीं आज सुबह शीतलहर चलने से सूखी ठंड महसूस हुई, वहीं अब धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिसंबर के पहले हफ्ते में सुबह शाम कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.

08:25 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: दिल्ली में नाबालिग लड़के की हत्या

दिल्ली के एमएस पार्क थाना क्षेत्र में 14 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना कल देर शाम की है. साहिल को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह सामुदायिक भवन के पास एक शादी समारोह में आया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साहिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने साहिल को मृत घोषित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और घटना की हर एंगल से गहनता से पड़ताल जारी है.

07:31 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: खालिदा जिया की तबीयत गंभीर

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और 3 बार की प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालात गंभीर बनी हुई है. 80 वर्षीय जिया को 23 नवंबर को सीने में संक्रमण और और हृदय–फेफड़ों की समस्याओं के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 4 दिन बाद उन्हें कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, अगर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो बेहतर इलाज के लिए उन्हें विदेश भेजा जा सकता है.

06:56 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: आज मन की बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात करेंगे. आज 30 नवंबर की सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी आकाशवाणी पर मन की बात करेंगे और 128वीं बार देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे. यह रेडियो कार्यक्रम का 128वां प्रसारण होगा.

06:29 (IST) 30 Nov 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Updates: चुनाव आयोग ने बढ़ाया BLO का वेतन

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बीच चुनाव आयोग ने बूथ स्तरीय अधिकारियों (BLO) को बड़ा तोहफा दिया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, BLO का मानदेय 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही BLO सुपरवाइजर्स का मानदेय 12,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया है.

First published on: Nov 30, 2025 06:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.