अहमदाबाद के पॉश इलाके विजय चार रास्ता के पास फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि सुभाष सोसायटी में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद घर के बाहर दो राउंड फायरिंग कर दी.
फायरिंग होते ही सोसायटी में अफरातफरी मच गई.मामले की सूचना मिलते ही गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी.
फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.पुलिस के अनुसार, सुभाष सोसायटी के बंगला नंबर 16 में रहने वाले राहुल सोनी नाम के युवक का पारिवारिक विवाद चल रहा था. गुस्से में आकर उसने घर से बाहर आकर हवा में दो राउंड फायरिंग की.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हथियार जब्त किया है और घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है.










