---विज्ञापन---

देश
live

LIVE आज की ताजा खबर: हिसार में माइनर टूटने पर हिंसक झड़प, 2 गांवों के लोगों ने आपस में बरसाए पत्थर

Aaj Ki Taaza Khabar: श्राद्ध शुरू हो गए हैं और आज पूर्णिमा का श्राद्ध है, साथ ही आज सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण भी लगेगा। आज ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ कार्यक्रम हुआ। आज मायावती ने अहम बैठक बुलाई है और आज अरविंद केजरीवाल भी एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 7, 2025 10:20
Breaking News LIVE Updates
Credit- News24GFX

Aaj Ki Taaza Khabar LIVE: नमस्कार, आज 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज से पितृ पक्ष यानी श्राद्ध शुरू हो गए हैं, वहीं आज साल 2022 के बाद सबसे लंबा पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा, जो पूरे भारत में दिखाई देगा। दूसरी ओर, BJP हेड क्वार्टर में मनसुख मांडविया और तेजस्वी सूर्या की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मायावती की अध्यक्षता में आज बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक होगी। अरविंद केजरीवाल आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा आज दिनभर की खबरों के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

10:49 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: गुजरात में माजुम जलाशय से छोड़ा गया पानी

गुजरात में मोडास स्थित माजुम जलाशय से 10050 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिस वजह से नदी दोनों किनारों पर बह रही है। पिछले दशक के इतिहास में पहली बार नदी में 10050 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। माजुम नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, जिससे 26 प्रभावित गांवों में अलर्ट जारी हुआ है। माजुम जलाशय के 7 गेट 2 फीट तक खोले गए हैं।

10:19 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: हिसार में माइनर टूटने पर हिंसक झड़प

हरियाणा के हिसार जिले के गांव गुराना के पास माइनर टूटने पर हिंसक झड़प हुई। दो गांवों गांव गुराना व गांव खानपुर के युवाओं के बीच जमकर पथराव हुआ, जिसमें करीब 25 लोग घायल हो गए। पत्थर बाजी के कई वीडियो वायरल हुए हैं। मौके पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। विवाद ज्यादा न बढ़े, इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है

गांव खानपुर के लोगों का आरोप है कि गुराना गांव के लोगों ने जानबूझकर माइनर तोड़ी है, जिससे पूरा पानी बह कर खानपुर और गांव सिंधड़ की तरफ आ रहा है। अगर ऐसा होता रहा तो गुराना गांव सिंधड़, सिंघवा राघो और गांव खानपुर डूब जाएंगे, हालांकि गुराना के लोगों का कहना कि दबाव बनने की वजह से माइनर टूटी है।

09:40 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: जालंधर में कुख्यात आरोपी का एनकाउंटर

पंजाब के जालंधर में देर रात पुलिस और कुख्यात आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गांव डरोली कलां में आरोपी दविंदर सिंह को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस को देखकर फायरिंग की थी। पुलिस ने भी मामले में जवाबी कार्रवाई की। पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी। दविंदर सिंह पर हत्या और लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं।

08:59 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: ईरान के सुरक्षा सलाहकार से अजीत डोभाल की बात

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शनिवार को ईरान के सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव अली लारिजानी से फोन पर वार्ता की। हाल ही में ईरान सरकार में उनकी तैनाती बतौर NSA हुई है। वहीं फोन पर बातचीत करते हुए दोनों ने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को बढ़ाने, सुरक्षा और रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा चाबहार परियोजना की प्रगति पर चर्चा की।

08:19 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: गाजा में इजरायल का भीषण हमला

इजरायल सेना ने गाजा के इंडस्ट्रियल एरिया में बने 15 मंजिला Sussi टॉवर को एयरस्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया है। पिछले 24 घंटों में गाजा में दूसरा बड़ा हमला हुआ है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का कहना है कि हमास इस टावर का इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए कर रहा था, लेकिन फिलिस्तीनी संगठनों ने आरोपों से इनकार किया है। गाजा पर कब्जा करने के इरादे से किए जा रहे हमलों में अचानक तेजी आ गई है। इजरायल ने गाजा सिटी को 'युद्ध क्षेत्र' घोषित कर दिया है। हमले से पहले इजराइली सेना ने स्थानीय नागरिकों को क्षेत्र खाली करने की चेतावनी दी थी।

07:41 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: पोलैंड ने तैनात किए फाइटर जेट्स

रूस के यूक्रेन पर हमलों के बाद पोलैंड ने अपना एयरस्पेस सुरक्षित करने के लिए फाइटर जेट्स तैनात कर दिए हैं। बता दें कि यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को समर्थन दिया है। रूस के खिलाफ यूक्रेन की सेना को मजबूत करने का ऐलान किया है। इसलिए रूस ने यूरोपीय संघ और यूरोपीय देशों के प्रति आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। यूरोपीय देशों पर रूस के आक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

07:00 (IST) 7 Sep 2025
LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: पंजाब का दौरा करेंगे PM मोदी

प्रधामनंत्री मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा कर सकते हैं। वे पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करके नुकसान और हालातों का जायजा लेंगे। इस दौरान वे बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़े पैकेज का ऐलान भी कर सकते हैं। बता दें कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं। साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: प्रचंड हवाएं, भयंकर बारिश, घुटनों तक पानी… 5 पॉइंट में जानें पंजाब में बाढ़ से कैसे हैं हालात?

First published on: Sep 07, 2025 06:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.