H-1B वीजा इंटरव्यू को अमेरिका ने और आगे धकेल दिया, जिससे कई भारतीय प्रोफेशनल्स मुश्किल में फंस गए हैं. अमेरिका ने H-1B वीजा के कांसुलर इंटरव्यू को लगभग एक साल आगे धकेल दिया है. अब ये इंटरव्यू अक्टूबर 2026 से तक होंगे, जबकि पहले मार्च-अप्रैल 2026 का लक्ष्य था.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह देरी आवेदकों की सोशल मीडिया स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच को गहन बनाने के कारण हुई है, जो राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन की नई नीति का हिस्सा है. इससे लाखों पेशेवर प्रभावित हुए हैं, जिनमें सबसे अधिक भारतीय IT प्रोफेशनल्स शामिल हैं.
NASSCOM का अनुमान है कि करीब 2 लाख भारतीय प्रोफेशनल्स अनिश्चितता में जी रहे हैं. USCIS के आंकड़ों के मुताबिक FY 2026 के लिए 4.4 लाख से ज्यादा आवेदन लॉटरी में चुने गए लेकिन वीजा अप्रूवल के इंटरव्यू को पोस्टपोन किए जाने से कई अपनी नौकरियां खो चुके हैं.










