Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में दिए गए भाषण की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, गृहमंत्री का उत्कृष्ट भाषण - ठोस तथ्यों के साथ, उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के विविध पहलुओं और लोकतंत्र की ताकत को उजागर किया और विपक्ष के झूठ को भी बेनकाब किया.
Breaking News: आज 10 दिसंबर है। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के दोनों सदनों में वंदेमातरम् पर चर्चा हो चुकी है। आज लोकसभा में चुनावी चुधारों पर चर्चा होगी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इधर, टैरिफ डील पर चर्चा के लिए आज अमेरिका की एक टीम भारत आएगी। आज एक देश एक चुनाव के लिए कमेटी की मीटिंग होगी। वहीं राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वहां कई मंत्रियों से मिलेंगे।
आज की हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ….
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने बिहार के पटना में दो फ्लैट के रूप में अचल संपत्ति और चल संपत्ति (बैंक बैलेंस, सोने और चांदी के गहने, फिक्स्ड डिपॉजिट, और किसान विकास पत्र और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, म्यूचुअल फंड में निवेश) को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत कुल 1.52 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है, जिसे शिवेंद्र प्रियदर्शी, तत्कालीन DIG, जेल और सुधार सेवाएं, पटना ने भ्रष्ट तरीकों से अपने और अपनी पत्नी के नाम पर हासिल किया था.
The Enforcement Directorate (ED) has attached immovable property in the form of two flats at in Bihar's Patna, and movable properties ( bank balances, gold and silver ornaments, Fixed Deposits, and investment in Kishan Vikash Patras and Natiinal Saving Certificates, mutual fund),…
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'SIR के जरिए नकली वोट खत्म किए जा रहे हैं. SIR के जरिए लिस्ट को ट्रांसपेरेंट और साफ बनाया जा रहा है, जिससे ईमानदारी पक्की हो रही है. फेयर वोटर लिस्ट पक्की की जा रही है, और घुसपैठियों को निकाला जा रहा है. इस पर एतराज के कारण विपक्ष ने वॉकआउट किया था.
आज, उन्होंने देश के सामने अपना असली रंग दिखा दिया. गृह मंत्री ने सही कहा था कि जिस तरह से विपक्ष काम कर रहा है, जिस तरह से कांग्रेस और उसके साथी—TMC, समाजवादी पार्टी, और DMK—घुसपैठियों के वोटों के लिए वॉकआउट कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि उनके पास जनता का सपोर्ट नहीं है. उनके पास जनता के वोट नहीं हैं, लोगों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी नहीं है, लेकिन घुसपैठियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी है, और वे घुसपैठ के आधार पर चुनाव जीतकर इस देश का फ़ायदा नहीं उठा सकते. बिहार के लोगों ने यह सच साबित कर दिया है.'
#watch | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Parliament, Union Minister Piyush Goyal says, "... Fake votes are being eliminated through SIR. Through SIR, the list is being made transparent and clean, ensuring honesty. Fair electoral rolls are being ensured,… pic.twitter.com/k3eidrpUmL
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: दिल्ली: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर लोकसभा LoP और कांग्रेस MP राहुल गांधी ने कहा, "हमने गृह मंत्री का जवाब देखा. यह पूरी तरह से डिफेंसिव जवाब था. उन्होंने हमारे बताए गए पॉइंट्स का जवाब नहीं दिया..."
#watch | Delhi: On Union HM Amit Shah's speech in the Parliament, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "We saw the response of the Home Minister. It was a totally defensive response. He did not answer the points we put forward..." https://t.co/lWMCRAwdos pic.twitter.com/UNQBmN3dWo
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनाव सुधारों पर चर्चा के जवाब के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.
#watch | Opposition MPs walk out of Lok Sabha amid Union Home Minister Amit Shah's reply to the discussion on electoral reforms, in the House. pic.twitter.com/3bhl0W7t00
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'दो दिनों तक, हमने विपक्ष से कहा कि इस पर बाद में, दो सेशन के बाद चर्चा होनी चाहिए. लेकिन वे नहीं माने. हम मान गए...हमने 'नहीं' क्यों कहा? 'नहीं' के दो कारण थे. एक, वे SIR पर चर्चा चाहते थे. मैं बहुत साफ़ हूं कि इस सदन में SIR पर चर्चा नहीं हो सकती. SIR चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है. भारत का EC और CEC सरकार के तहत काम नहीं करते हैं. अगर चर्चा होती है और सवाल उठाए जाते हैं, तो इसका जवाब कौन देगा? जब उन्होंने कहा कि वे चुनाव सुधारों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, तो हम तुरंत मान गए...'
#watch | Speaking on electoral reforms, in Lok Sabha, Union HM Amit Shah says, "...For two days, we told the Opposition that this should be discussed later, after two Sessions. But they didn't relent. We agreed...Why did we say 'No'? There were two reasons for the 'No'. One, they… pic.twitter.com/pPBsnMg7BS
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: लोकसभा में SIR पर बोलते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "…क्या किसी देश में डेमोक्रेसी सुरक्षित रह सकती है अगर घुसपैठिए देश का PM और राज्य का CM तय करें? नहीं…SIR वोटर लिस्ट को सैनिटाइज करने के अलावा कुछ नहीं है. मेरा मानना है कि इससे कुछ पार्टियों के पॉलिटिकल मकसद को नुकसान पहुंचता है. मुझे उन पार्टियों से हमदर्दी है, देश के वोटर उन्हें वोट नहीं देते, कुछ घुसपैठिए उन्हें वोट देते थे और अब वे भी चले जाएंगे…"
#watch | While speaking on SIR, in Lok Sabha, Union HM Amit Shah says, "...Can democracy in any country be safe if infiltrators decide the PM of the country and CM of a state? No...SIR is nothing but the sanitisation of voter list. I believe this hurts the political goals of a… pic.twitter.com/5YKFt59DnK
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में दिवाली को शामिल किए जाने का जश्न मनाने के लिए लाल किले में एक कार्यक्रम में भाग लिया.
#watch | Delhi: Union Minister of Culture and Tourism Gajendra Singh Shekhawat participated in an event at the Red Fort to celebrate Diwali being inscribed in UNESCO's Representative List of the Intangible Cultural Heritage of Humanity. pic.twitter.com/dhrkXYUUce
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: जुन्नार MLA शरद सोनवणे तेंदुए के हमलों और इंसान-जानवर संघर्ष के बढ़ते मामलों के विरोध में तेंदुए की पोशाक पहनकर विधानसभा पहुंचे.
#watch | Nagpur, Maharashtra | Junnar MLA Sharad Sonawane comes to the Assembly dressed in a leopard costume to protest against rising cases of leopard attacks and human-animal conflict pic.twitter.com/nDe5TSeAyj
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: गोवा क्लब आग मामले की सुनवाई दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुरू हो गई है, जहां आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल के लिए अर्जी दी है. सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा, सीनियर एडवोकेट तनवीर अहमद मीर के साथ, दोनों आरोपियों की ओर से पेश हुए और अंतरिम सुरक्षा की मांग की.
सुनवाई के दौरान, आरोपी सौरभ लूथरा की तरफ से पेश हुए सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ लूथरा ने मेडिकल ग्राउंड्स का हवाला देते हुए एक आरोपी सौरव लूथरा की हेल्थ कंडीशन का ज़िक्र किया, जिसे मिर्गी और हाइपरटेंशन है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आरोपी क्लब के मालिक नहीं हैं, बल्कि सिर्फ लाइसेंसी हैं, जो वैलिड परमिशन के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि मालिकाना हक किसी और के पास है.
The hearing in the Goa club fire case has commenced at the Rohini Court in Delhi, where the accused, Gaurav Luthra and Saurabh Luthra, have filed applications for transit anticipatory bail. Senior Advocate Siddharth Luthra, along with Senior Advocate Tanveer Ahmad Mir, appeared…
— ANI (@ANI) December 10, 2025
Aaj Ki Taaza Khabar LIVE Update: प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच CEC, 1 और 8 IC पर सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग खत्म, राहुल गांधी ने असहमति जताई, मीटिंग करीब 1:30 घंटे तक चली.
महाराष्ट्र विधानमंडल के नागपुर में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान तेंदुआ–मानव संघर्ष का गंभीर मुद्दा अचानक सुर्खियों में आ गया। इसकी वजह बना जुन्नर विधानसभा क्षेत्र का एक अनोखा दृश्य—विधायक शरद सोनवणे तेंदुए के स्वरूप वाला परिधान पहनकर सीधे विधान भवन पहुँच गए। सोनवणे का यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन राज्य के विभिन्न हिस्सों में बढ़ती तेंदुआ-दृष्टि और हमलों की घटनाओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास था।
राजस्थान में जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। फतेहपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्लीपर बस को टक्कर मारी। हादसा इतनी भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग दर्शन करने के लिए खाटू श्याम जा रहे थे।
इंडिगो मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने याचिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आधी अधूरी तैयारी के साथ याचिका दायर हुई है। लेकिन हम जनहित को देखते हुए इस मामले पर संज्ञान ले रहे हैं। कोर्ट ने इंडिगो पर सवाल उठाते हुए कहा कि फ्लाइट ड्यूटी limitation का पालन सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो द्वारा उठाए जाने वाले उपायों में से एक पर्याप्त संख्या में पायलटों की नियुक्ति होना चाहिए था। लेकिन ऐसा लगता है कि इंडिगो समय रहते आवश्यक संख्या में पायलटों की नियुक्ति नहीं कर पाई, जिससे इन समय सीमाओं का पालन और अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
स्टारलिंक की VP Lauren Dreyer ने टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात की। भारत में जल्द शुरू होने जा रही ELON Musk की कंपनी का इन्टरनेट सर्विस ब्रॉडबैंड। कंपनी प्लान 8600 रुपये से शुरू होगा।
उत्तराखंड के हल्द्वानी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला आना है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे अतिक्रमण क्षेत्र में करीब 3660 मकान हैं। आरोप है कि इन्होंने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया है। इसमें करीब 50 हजार मुस्लिम रहते हैं। मानता है। रेलवे ने 30 हेक्टेयर से अधिक जमीन रेलवे ने अपने विस्तार प्रोजेक्ट के लिए चिन्हित की है। फैसले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी की भारी फोर्स रेलवे स्टेशन और बनभूलपुरा क्षेत्र में तैनात की है।
सिविल एविएशन के डिप्टी सेक्रेटरी आज चेन्नई में एयरपोर्ट के ऑपरेशन का जायजा लेने समीक्षा करने पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर स्थिति को देखने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही एयरलाइन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आज चेन्नई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं।
नैनीताल जिले के भवाली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। रामगढ़ के गागर क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 2 पर्यटकों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी यात्री गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
यूपी के मथुरा में आध्यात्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिलाओं के बारे में कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में ब्रिटिश नेशनल सोशलिस्ट एसोसिएशन (बीएनएसएस) की धारा 173 (4) के तहत दायर शिकायत को मथुरा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है।
आगरा स्थित अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। अगली सुनवाई 1 जनवरी को होगी और वादी का बयान दर्ज किया जाएगा।
फ्लोरिडा के मेरिट द्वीप में एक व्यस्त हाईवे पर एक छोटा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक कार से टकरा गया। प्लेन के "दोनों इंजनों के power loss होने की वजह से क्रैश हुआ। पायलट ने I-95 पर आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था.. प्लेन highway पर चलती टोयोटा कार से टकराया। कार चालक को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पायलट, एक 27 वर्षीय पायलट और उसके साथ एक यात्री बाल-बाल बच गए....
जेकेएलएफ के पूर्व आतंकवादी कमांडर से अलगाववादी बने जावेद मीर सहित दो अलगाववादी नेताओं को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 1996 में श्रीनगर में हुए आतंकवादी दंगे के मामले में कश्मीर घाटी के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
गुजरात के भूकंप आ गया। कच्छ में देर रात 3.7 तीव्रता का भूकंप रहा।
राजस्थान के सीकर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। बीकानेर हाईवे पर स्लीपर बस बीकानेर की ओर से जयपुर जा रही थी। ट्रक झुंझुनूं से बीकानेर की तरफ जा रहा था। तभी जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात फतेहपुर के पास के दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं 18 गंभीर घायल हो गए।
इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो तजानी आज भारत दौरे पर हैं। बुधवार सुबह वह दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचे।
#watch | New Delhi | Italy's Deputy Prime Minister & Minister of Foreign Affairs and International Cooperation, Antonio Tajani, arrived at the IGI Airport earlier today. pic.twitter.com/4Kn73Gztkc
— ANI (@ANI) December 10, 2025
अमरीका की यूनिवर्सिटी में फिर हुई गोलीबारी की घटना हुई है। Kentuky State University में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गईं है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना Frankfort स्थित विश्वविद्यालय परिसर में हुई। गवर्नर कार्यालय ने बताया कि शीघ्र ही फ्रैंकफोर्ट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए परिसर को लॉकडाउन कर दिया और एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। यह संदिग्ध विश्वविद्यालय से जुड़ा नहीं था, जबकि उसके निशाने पर आए दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र थे।
यूपी में एक बार पुलिस की सख्ती देखने को मिली है। शामली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 50 हजार का इनामी बदमाश समयदीन उर्फ सामा मारा गया। एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी अनुज यादव को भी गोली लगी है।
ओडिशा के भुवनेश्वर की पोटेरू नदी में कथित तौर पर एक महिला का सिर कटा शव मिला है। इस पर सरकार ने इंटरनेट बैन कर दिया है। मामले में कांग्रेस विधायक सीएस राजेन एक्का ने कहा कि ओडिशा में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है, जहां एक आदिवासी महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सरकार को मलकानगिरी की घटना का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए था। हालांकि, जब वे सक्रिय कार्रवाई करने में विफल रहे, तो स्थिति एक हिंसक सांप्रदायिक दंगे में बदल गई। जब इतने सारे लोग विस्थापित और प्रभावित हो रहे हैं, तो सरकार को हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठना चाहिए। राजेन एक्का ने मांग की है कि मैं सरकार, मुख्यमंत्री और डबल इंजन वाली सरकार से अपील करता हूँ कि वे तुरंत कार्रवाई करें, दोषियों को दंडित करें और सामान्य स्थिति बहाल करें।
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। संसद के दोनों सदनों में वंदेमातरम् पर चर्चा हो चुकी है। आज लोकसभा में चुनावी चुधारों पर चर्चा होगी। इसमें गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।










