पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों पर शिअद (SAD) नेता दलजीत सिंह चीमा ने सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही आशंका जताई थी कि सरकार की मंशा निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने की नहीं है… राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह से सरकार के आगे झुक गया है.'
उन्होंने कहा कि इस कारण से जनता का प्रणाली पर भरोसा कम होता जा रहा है, और यही वजह है कि मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा. दलजीत सिंह चीमा ने आगे कहा, 'चुनाव आयोग मतपत्रों (ballot papers) की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी विफल रहा... उम्मीदवारों और मतदाताओं के वोट काटे गए, यहां तक कि बूथ कैप्चरिंग (booth capturing) की भी घटनाएं सामने आईं.'










