संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. अपने ही लोगों पर बमबारी करने, उत्पीड़न, मानवाधिकारों के उल्लंघन और भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा करने को लेकर पाकिस्तान को करार जवाब दिया है.
उन्होंने कहा कि वह इस मंच का भारत के विरुद्ध निराधार और भड़काऊ बयानों से लगातार दुरुपयोग कर रहा है. हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उन्हें अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए. पाकिस्तान को फटकारते हुए कहा कि अगर आतंकवाद का निर्यात करने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले तो सपोर्ट सिस्टम पर निर्भर अर्थव्यवस्था, सेना से जकड़ी राजनीति और उत्पीड़न से सराबोर मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.










