पंजाब देश का पहला राज्य होगा, जहां ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और आंखों की खामियों की स्क्रीनिंग के लिए एआई आधारित उपकरण लॉन्च किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह आज चंडीगढ़ म्युनिसिपल भवन में इसकी शुरुआत करेंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब सरकार का यह ऐतिहासिक कदम होगा. सरकार का लक्ष्य प्रतिदिन 600 आंखों की जांच और 300 ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग करना है.
LIVE Breaking News in Hindi: नमस्कार, आज 23 सितंबर दिन मंगलवार की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है. आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज दिल्ली की साकेत कोर्ट बिजनेसमैन समीर मोदी की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. वहीं आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो सकते हैं और 9 अक्टूबर को उनके बसपा जॉइन करने की अटकले हैं. दूसरी ओर, असम के गायक जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
इधर, देश के गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. हिमाचल प्रदेश में अनियंत्रित विकास के चलते पर्यावरण को हुए नुकसान पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आज दिनभर की देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन ने आधिकारिक रूप से फिलीस्तनी को देश के रूप में मान्यता दी. इसके साथ ही कई पश्चिमी देशों ने इजरायल का विरोध करते हुए इसी दिशा में कदम बढ़ाए. कल ही Australia, Britain, Canada और Portugal ने भी फिलिस्तीन को देश के रूप में मान्यता दी, जिसके बाद Monaco, Belgium, Andorra, Malta और Luxembourg ने भी UN मंच से मान्यता दी। अब तीन-चौथाई सदस्य देशों ने फिलिस्तीन को मान लिया है.
Spain, Ireland और Norway ने मई में तथा Sweden ने 2014 में यह कदम उठाया था. अब तक UN के तीन चौथाई सदस्य देशों ने इजरायल का विरोध करते हुए Palestine को मान्यता दे दी है. Israeli PM Benjamin Netanyahu ने फिर दोहराया कि वह Palestine राज्य की अनुमति नहीं देंगे. Israel के UN राजदूत Danny Danon ने कहा कि Israel कार्रवाई करेगा.
NATO देशों को डराने की रूस की कोशिशों के बीच सोमवार रात को कोपेनहेगन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. एयरपोर्ट को सोमवार रात को हाई अलर्ट पर तब रखा गया, जब 2-3 बड़े अज्ञात ड्रोन दिखाई देने के बाद डेनमार्क एयरस्पेस बंद कर दिया गया था. सभी उड़ानें रोक दी गईं थीं और 35 से अधिक फ्लाइट्स को स्वीडन डायवर्ट किया गया था.
कुछ ही मिनटों बाद नॉर्वे और स्वीडन के एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन देखे गए, जिससे पूरे Scandinavia में सुरक्षा बढ़ा दी गई. हाल के हफ्तों में रूस के ड्रोन और फाइटर जेट्स की NATO एयरस्पेस में घुसपैठ बढ़ी है, जिसने उत्तरी यूरोप की चिंताएं बढ़ा दी हैं. यूक्रेन और जेलेंस्की का समर्थन करने की वजह से रूस ने NATO देशों को धमका रहा है.
दिल्ली की साकेत कोर्ट आज बिजनेसमैन समीर मोदी की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है. समीर मोदी पर दुष्कर्म का आरोप है और इस समय वह न्यायिक हिरासत में है. अतिरिक्त सेशन जज विपिन खरब ने कैमरे के सामने केस की सुनवाई की. क्योंकि वरिष्ठ अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर ने अदालत से बंद कमरे में कैमरे के सामने दलीलें सुनने का अनुरोध किया था.