गुजरात के सूरत स्थित कतारगाम में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप हुआ। सूरत क्राइम ब्रांच ने चंद घंटों में वारदात सुलझा ली। आरोपी ने मां के साथ फुटपाथ पर सोई 6 साल की लड़की का अपहरण करके रेप किया। क्राइम ब्रांच ने नराधम के आरोपी अजय वर्मा को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज और सूत्रों के आधार पर अपराध सुलझाया गया। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दो साल पहले आरोपी अजय वर्मा पीओपी पेंटिंग का काम कर रहा था। आरोपी फिलहाल गन्ने के जूस बनाने वाली मशीन पर काम कर रहा था और कतारगाम स्थित एक किराए के मकान में रहता था। सूरत क्राइम ब्रांच के करीब 150 पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की तलाश में कड़ी मेहनत की। लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी का पता लगाया गया।
आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो पश्चिमी बंगाल के बीरभूम में 17 मार्च तक इंटरनेट सस्पेंड रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई के आदेश हैं। NASA के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस लाने के लिए SpaceX ने क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है।
एक्टर अर्जुन रामपाल ने आज अलसुबह उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की। मध्य प्रदेश के भोपाल में बने एम्स में अब कैंसर मरीजों की देखभाल AI करेगा, जिससे कई फायदे होंगे। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत पत्र के माध्यम से शोक व्यक्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आइजोल में मिजोरम के राज्यपाल वीके सिंह से मुलाकात की।
Union Home Minister Amit Shah meets Mizoram Governor VK Singh in AizawlRead @ANI Story | https://t.co/iMUYg9tONH#amitshah #vksingh #aizwal #mizoram pic.twitter.com/YPWT4tjf4s
— ANI Digital (@ani_digital) March 15, 2025
दिल्ली के द्वारका में सेक्टर-5 लवली होम अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल पर अचानक से आग लग गई। 6 फायर टेंडर आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए। दो महिला उषा शर्मा (70 वर्ष) और विनीता (30 वर्ष) अपने पालतू कुत्ते के साथ बालकनी में फंस गईं, लेकिन दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) टीम ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ यह वास्तव में एक आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई। कृपया सुनें और इस संवाद का हिस्सा बनें।
Prime Minister Narendra Modi tweets, "It was indeed a fascinating conversation with Lex Fridman, covering diverse topics including reminiscing about my childhood, the years in the Himalayas and the journey in public life. Do tune in and be a part of this dialogue!" pic.twitter.com/1kJ5QAaTCq— ANI (@ANI) March 15, 2025नशा विरुद्ध मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने 24 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक नशा तस्करों के खिलाफ NDPS के 1488 मामले दर्ज किए हैं। 2049 नशा तस्कर गिफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस के साथ मुकाबले में गैंगस्टर स्मगलर 28 जख्मी हुए। 28 अवैध प्रोपर्टी गिराई जा चुकी है और 1270 किलो ड्रग्स बरामद किए गए। 62 लाख 63 हजार ड्रग मनी और 7 लाख 16 हजार 300 नशीली गोलियां बरामद की गईं।
तेलंगाना में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) पार्टी के 64 सदस्यों ने शनिवार को आईजीपी मल्टी-जोन-1 और भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस अवसर पर मल्टी जोन-1 के पुलिस महानिरीक्षक एस. चंद्रशेखर रेड्डी, कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक रोहित राजू, भद्राचलम के एएसपी विक्रांत कुमार सिंह और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
#watch | Telangana | 64 Members belonging to the banned CPI (Maoist) party surrendered before the IGP Multi-Zone -1 & Bhadradri Kothagudem Police today. Inspector General of Police Multi Zone-1 S. Chandrasekhar Reddy, Kothagudem Superintendent of Police Rohith Raju,… pic.twitter.com/Nm4nMQqmhn
— ANI (@ANI) March 15, 2025
अमृतसर हमले को लेकर बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कि कुछ लोग देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में होली के दिन भारी बवाल हुआ। सैंथिया में 17 मार्च तक के लिए इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया। इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है और पथराव के बाद भारी फोर्स तैनात है।
दिल्ली मेट्रो केबल चोरी में शामिल गिरोह के भंडाफोड़ पर डीसीपी मेट्रो हरेश्वर स्वामी ने कहा कि हमने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 दिल्ली से और 2 कोलकाता से हैं। उनकी कार्यप्रणाली में आसान पहुंच की पहचान करने के लिए दिन के दौरान ट्रेन की पटरियों की रेकी करना और रात में अपने काम पर जाना शामिल था। पांच में से तीन आरोपियों को पहले ही विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है और वे न्यायिक हिरासत में हैं। इन सबके बाद उन्होंने अच्छे पैसे के बहाने दो और लोगों को शामिल किया। हमने उन्हें मानवीय खुफिया जानकारी और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया।
#watch | Delhi: On gang involved in Delhi Metro cable theft, busted, DCP Metro Hareshwar Swami says, "We have arrested 5 people- 3 from Delhi, and 2 from Kolkata... Their modus operandi included doing a recce of the train tracks during the day to identify easy access, and getting… pic.twitter.com/iSq9s51v7A
— ANI (@ANI) March 15, 2025
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कर्नाटक सरकार द्वारा मुस्लिम ठेकेदारों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि कर्नाटक सरकार ने अपने बजट में मुस्लिम समुदाय (के ठेकेदारों) के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है। नौकरी में तो समझ आता था लेकिन अब सरकारी ठेकों में भी आरक्षण हो रहा है। कम्युनल राजनीति और वोट बैंक की राजनीति को एक नया आयाम दिया जा रहा है। बार-बार हारने के बावजूद इनके (विपक्ष) हालात नहीं सुधरते। भाजपा की ओर से और भाजपा के राष्ट्रीय मंच की ओर से हम यह बहुत जिम्मेदारी के साथ कहना चाहते हैं कि यह सब राहुल गांधी के इशारे से हो रहा है।
पंजाब के फिरोजपुर की सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी।
उत्तराखंड के विकासनगर में चकराता तहसील में शनिवार सुबह कार 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार 4 यात्रियों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF ने मौके पर पहुंच कर 2 घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दोनों मृतकों के शव को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है, जिसमें कई जवान घायल हुए हैं। यह हमला केच जिले में हुआ है। इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान की पैसेंजर ट्रेन को हाइजैक करके पाकिस्तानी सेना, पुलिस जवानों और ISI एजेंटों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से बलूचिस्तान में इमरजेंसी और हाई अलर्ट लागू है।
पंजाब के शिक्षकों का दूसरा बैच फिनलैंड जाएगा। पंजाब के सरकारी स्कूलों के 72 शिक्षकों का एक डेलिगेशन आज ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड रवाना होगा। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम दो सप्ताह का होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस इस दल से मुलाकात कर उन्हें रवाना करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को असम के जोरहाट जिले के डेरगांव में पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार शाम को डेरगांव पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि 340 एकड़ में फैली लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी का दो चरणों में 1,024 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में मौसम करवट बदल चुका है। गुलमर्ग में बर्फबारी हो रही है तो श्रीनगर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी होने का अलर्ट दिया हुआ है। वहीं बर्फबारी से कश्मीर की वादियों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है और नजारे काफी खूबसूरत हैं।
#watch | Baramulla, J&K | Picturesque visuals from Gulmarg as the region receives fresh snowfall pic.twitter.com/6hkOO0wAS8
— ANI (@ANI) March 15, 2025
किसान आत्महत्या को लेकर शिवसेना UBT ने अपने सामना संपादकीय में सरकार पर हमला बोला है। लेख में कहा गया कि बुलढाणा जिले के एक युवा किसान कैलास अर्जुनराव नागरे की आत्महत्या ने फिर से दिखाया है कि कृषि और किसानों के मामले में राज्य में मौजूदा हुक्मरान किस हद तक गैंडे की खाल की तरह हैं। कैलास नागरे ने ऐन होली के दिन जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कैलास नागरे की लड़ाई आसपास के किसानों को खेती के लिए पानी दिलाने के लिए थी। उनकी मांग थी कि आसपास के किसानों को खड़कपूर्णा बांध की बाईं नहर से पानी मिलना चाहिए। इसके लिए वे कई महीनों से संघर्ष कर रहे थे। सरकारी मशीनरी और शासक केवल खोखले वादे करके समय काट रहे थे। वादा करके भी नहीं निभाना ऐसा रवैया सिर्फ प्रशासन का ही नहीं, बल्कि जिले के पालक मंत्री का भी था। किसान हित की बात करनेवाले मौजूदा शासकों की ऐसी ही धोखाधड़ी के चलते पिछले 3 वर्षों में किसानों की आत्महत्याएं चरम सीमा पर पहुंच गई हैं।
सिक्किम सरकार ने पर्यटकों के लिए एक आदेश जारी किया है। सिक्किम में एंट्री के लिए 50 रुपये एंट्री फीस देनी होगी। यह फीस सिक्किम रजिस्ट्रेशन ऑफ टूरिस्ट ट्रेड रूल्स 2025 के तहत देनी होगी और नया आदेश इस महीने से ही लागू हो गया है। यह फीस होटलों में चेक-इन के दौरान ली जाएगी। इसे टूरिज्म सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट (TSD) फंड में जमा किया जाएगा,। 5 साल से कम उम्र के बच्चों को इस फीस से छूट मिलेगी। 30 दिन तक सिक्किम में ठहरने वाले हर पर्यटक को यह चार्ज देना पड़ेगा, जबकि एक महीने बाद दोबारा आने पर फिर से फीस लगेगा।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया शहर के 5 गांवों में इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोनी सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है, ताकि अफ़वाहों और गैर-कानूनी गतिविधियों को फैलने से रोका जा सके। यह बंद 14 मार्च (शुक्रवार) से 17 मार्च (सोमवार) तक प्रभावी रहेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और पहाड़ी मामलों के विभाग के प्रधान सचिव द्वारा 14 मार्च को निषेधाज्ञा जारी की गई, जिसमें इंटरनेट और कॉल सेवाओं को निलंबित करते हुए अवैध गतिविधियों के लिए अफ़वाहों के फैलने की आशंका का हवाला दिया गया है। बीरभूम में पथराव की घटना की रिपोर्ट के बाद प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है।