हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले दुष्कर्म के दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पेरोल मिलने का रास्ता साफ हो गया है। चुनाव आयोग ने सोमवार को डेरा प्रमुख को पैरोल देने के लिए राज्य सरकार अनुमति दी है। बता दें राम रहीम ने 20 दिनों की इमरजेंसी पैरोल मांगी थी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो डेरा प्रमुख प्रदेश की करीब 36 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ रखते हैं।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो आज हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। भारत समेत कई देशों में हसन की मौत पर दुख जताया जा रहा है। केरल में हुए एक सड़क हादसे में एयरबैग खुलने की वजह से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। एयरबैग से उसका दम घुट गया। आज सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस की सुनवाई होगी और CBI अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी। जमैका के प्रधानमंत्री पहली बार डॉ. एंड्रयू होलनेस 4 दिन के भारत दौरे पर आएंगे। कोसी बैराज के फाटक खुलने के बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ का संकट गहरा गया है। इसके अलावा आज दिनभर की ताजा खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इजराइल के पीएम नेतन्याहू से बात की। सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म X पर पीएम ने कहा कि भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध हैं। आतंकवाद का हमारे विश्व में कोई स्थान नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
कर्नाटक से बड़ी खबर आ रही है, यहां सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ ईडी ने PMLA के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी ने लोकायुक्त में दर्ज मामले के आधार पर ये केस दर्ज किया है। बता दें ये केस MUDA लैंड स्कैम से जुड़ा है।
नांगलोई हिट एंड रन मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल संदीप को कार से टक्कर मारने के मामले में कार के ड्राइवर धर्मेंद्र गुलिया को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस केस में एक अन्य आरोपी रजनीश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है
दिल्ली की CM आतिशी और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में BJP नेता राजीव बब्बर ने मानहानि केस दायर किया था। अदालत ने इस में दोनों आप नेताओं पर कार्रवाई करने पर अंतरिम रोक लगाई है।
दिल्ली में आज एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने वायुसेना प्रमुख का पद संभाल लिया। इस दौरान वायुसेना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Delhi: Air Chief Marshal AP Singh today took over the charge of Chief of Air Staff from Air Chief Marshal VR Chaudhari(Source: Indian Air Force) pic.twitter.com/vVklIXi7az
— ANI (@ANI) September 30, 2024
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी गठबंधन सीट बंटवारे पर सहमति बनाने में जुटा है इसी क्रम में आज मुंबई में तीनों दलों के नेताओं की बैठक हो रही है।
राज्य में बाढ़ की स्थिति पर बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार बिहार में बाढ़ की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए उचित कदम उठा रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
#watch | Patna: On the flood situation in the state, Bihar Minister Mangal Pandey says, "The Chief Minister of Bihar and the state government are closely monitoring the flood situation in Bihar. The government is taking appropriate steps to provide relief to the flood-affected… pic.twitter.com/c4YHSGTI8B
— ANI (@ANI) September 30, 2024
कोसी नदी का पानी राज्य के कई पूर्वोत्तर जिलों में घुस गया है, सुपौल में बाढ़ जैसे हालात से सामान्य जनजीवन प्रभावित है।
#watch | Bihar: Water of river Kosi has engulfed many northeastern districts of the state; normal life affected by floods-like situations in Supaul. pic.twitter.com/45OvFtq8Qt
— ANI (@ANI) September 30, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश कहा कि यह स्पष्ट है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हरियाणा में मुद्दे हैं 'जय जवान, जय किसान, जय पहलवान'। जवानों और किसानों के साथ अन्याय हुआ है, पहलवानों के साथ भेदभाव हुआ है। एमएसपी की कानूनी गारंटी किसानों और कांग्रेस की मांग है।हमने कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो 50% आरक्षण की सीमा हटा दी जाएगी। असली मुद्दे हैं - एमएसपी पर कानूनी गारंटी, 50% आरक्षण की सीमा हटाना और जाति जनगणना।
#watch | Delhi | Congress leader Jairam Ramesh says, "It is clear that Congress govt will be formed in Haryana. The issues in Haryana are 'Jai jawan, jai kisaan, jai pehelwan'...There has been injustice with jawan and farmers, and discrimination with wrestlers...The legal… pic.twitter.com/8VyHWu1Yd6
— ANI (@ANI) September 30, 2024
कृष्ण जन्मभूमि मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मामले में मस्जिद पक्ष की ओर से रिकाॅल एप्लिकेशन दाखिल की गई थी। जिसमें कहा गया कि वाद बिंदु तय करने से पहले रिकाॅल एप्लिकेशन पर सुनवाई हो। वहीं मंदिर पक्ष ने इसका विरोध किया है। हाईकोर्ट ने मंदिर पक्ष से 30 सितंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था।
हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 10 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया।
Haryana Congress expelled 10 leaders from the party for 6 years after they were found indulging in anti-party activities: AICC pic.twitter.com/OQmMwqtw0h
— ANI (@ANI) September 30, 2024
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा जब तेजस्वी यादव अपने राजद के गुंडों पर नियंत्रण कर लेंगे तो राज्य में अपराध कम हो जाएंगे। बिहार सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति सख्त है। लालू जी के समय में अपराधियों को संरक्षण मिलता था, आज अपराधियों को सजा मिलती है,सीएम सब कुछ देख रहे हैं। राज्य सरकार और केंद्र सरकार राज्य में बाढ़ की स्थिति को लेकर सतर्क है और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
#watch | Patna | On the law and order situation in Bihar, Union Minister Nityanand Rai says, "When Tejashwi Yadav manages to control his RJD goons then crime in the state will reduce. Bihar government is strict towards crime and criminals. In Lalu ji's time, criminals used to get… pic.twitter.com/GjrbTu2sdG
— ANI (@ANI) September 30, 2024
सीएम आतिशी ने मानहानि के मामले में समन आदेश को चुनौती दी है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शिकायतकर्ता प्रवीण शंकर कपूर को नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 7 अक्टूबर को तय की गई है। बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। राउज एवेन्यू कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने इस साल 28 मई को उन्हें समन जारी किया था।
कर्नाटक MUDA घोटाले पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, "मामला अब अदालत में है। अदालत ने अपने निर्देश दे दिए हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।"
#watch | Srirangam, Tiruchirappalli: On the Karnataka MUDA scam, Union Minister HD Kumaraswamy says "The matter is in the Court now. The Court has given its directions. Let us see the next development..." pic.twitter.com/9NyfwAR61O
— ANI (@ANI) September 30, 2024
आंध्रप्रदेश के तिरुपति मंदिर में प्रसादम में जानवरों की चर्बी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मामले की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच 5 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इनमें दो याचिकाएं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और तिरुपति बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बाराम की ओर से लगाई गई है।
दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया गया। रविवार देर शाम पुलिस को पीसीआर काॅल के जरिए जानकारी मिली कि मोहन गार्डन इलाके में युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पीड़िता दूसरे राज्य से यहां पर नौकरी हासिल करने के लिए आई थी और अपनी एक अन्य महिला मित्र के जरिए नौकरी की तलाश कर रही थी।
इस दौरान पीड़िता टेलीफोन के जरिए आरोपी की संपर्क में आई थी जो उसे पहले से ही जानता था आरोपी ने युवती को इंटरव्यू के लिए बुलाया। वारदात के बात पीड़िता ने पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच के बाद रेप का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली में द्वारका के पास एक अंडरपास में चलती कार में आग लग गई। इसके बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी। इस घटना में कार चालक को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैफिक रूकवा दिया। इस दौरान अंडर पास के पास वाहनों की लंबी कतार लग गई।
दिल्ली में द्वारका के पास एक अंडरपास में चलती कार में आग लग गई। इसके बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी। pic.twitter.com/SoHb5YPCiR
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) September 30, 2024
राजस्थान के उदयपुर में पैंथर के हमलों से लोग भयभीत है। पिछले 11 दिनों में पैंथर के हमलों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिचपल्ली वन रेंज में वन अधिकारियों ने एक बाघिन को बेहोश कर पिंजरे में बंद कर दिया।
#watch | Chandrapur, Maharashtra: A conflict tigress was tranquilised and caged by forest officials in the Chichpalli forest range in Chandrapur district. (29.09)(Source: DFO) pic.twitter.com/0uW0WOYQ29
— ANI (@ANI) September 30, 2024
बिहार के सीतामढ़ी के बेलसंड में फिर तटबंध टूट गया है। प्रखंड के रूपौली में बागमती नदी का तटबंध टूटा है। तटबंध टूटने से इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है। कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। प्रशासन की टीमें मौके पर रेस्क्यू करने में जुट गई हैं। DM रिची पांडे ने इसकी पुष्टि की है।
केरल के मलप्पुरम जिले में हुए कार हादसे में 2 साल की बच्ची की मौत हो गई है। हादसा कोट्टाकल-पडापरम्बु में हुआ। कार की टक्कर लॉरी से हो गई थी। टक्कर लगते ही कार के एयरबैग खुल गए और आगे की सीट पर बच्ची की गोद में बैठी बच्ची का दम एयरबैग से घुट गया। हादसा गत शुक्रवार को हुआ, लेकिन मामला अब सामने आने के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा है।