बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि जन्मदिन से पहले मार देंगे। अगले 2-3 दिन में मार देंगे। कॉल पाकिस्तानी नंबर से आया और धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी जी-20 समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं। ब्रिटेन के शादी महल की सुरक्षा में सेंध लगी है। किंग चार्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल में चोरी हुई है। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, इसलिए DU-JNU में भी ऑनलाइन क्लास लग रही हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 15 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया है और 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट चल रही हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहे News24 के साथ…
दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर को देखते हुए और दिल्ली विश्वविद्यालय को ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश मिले हैं। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय को भी ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने को कहा गया है। 22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) तक पढ़ाई का यही तरीका लागू रहेगा।
ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। किंग चार्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल में चोरी हुई। 13 अक्टूबर की रात को नकाबपोश चोर बाइक और ट्रक लेकर फरार हो गए। विंडसर कैसल एस्टेट प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का पारिवारिक घर है। ब्रिटिश पुलिस ने सोमवार को इस चोरी की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, 2 लोग 6 फीट की बाउंड्री पर चढ़कर कैसल में घुस और चोरी करने के लिए उन्होंने चोरी किए गए ट्रक का ही इस्तेमाल किया।