---विज्ञापन---

live

Aaj Ki Taaza Khabar: ‘जन्मदिन से पहले मरणदिन बना देंगे’; पप्पू यादव को फिर मिली हत्या की धमकी

Today News Headlines: प्रधानमंत्री मोदी जी-20 समिट में हिस्सा ले रहे हैं और राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर रहे हैं। ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में सेंध लग गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। देखें आज देश-दुनिया की प्रमुख खबरें...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 19, 2024 08:16
Share :
News24 Hindi Breaking News LIVE Updates
देश-दुनिया की खबरें देखें...

Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी जी-20 समिट में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर चुके हैं। ब्रिटेन के शादी महल की सुरक्षा में सेंध लगी है। किंग चा‌र्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल में चोरी हुई है। दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है, इसलिए DU-JNU में भी ऑनलाइन क्लास लग रही हैं। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से 15 फ्लाइटों का रूट डायवर्ट किया गया है और 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट चल रही हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहे News24 के साथ…

---विज्ञापन---

08:18 (IST) 19 Nov 2024
पप्पू यादव को फिर मिली मारने की धमकी

बिहार के पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें व्हाट्सऐप पर कॉल करके धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि जन्मदिन से पहले मार देंगे। अगले 2-3 दिन में मार देंगे। कॉल पाकिस्तानी नंबर से आया और धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बताया।

07:30 (IST) 19 Nov 2024
दिल्ली में DU-JNU को ऑनलाइन क्लास के निर्देश

दिल्ली और एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण और खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) स्तर को देखते हुए और दिल्ली विश्वविद्यालय को ऑनलाइन क्लास लगाने के निर्देश मिले हैं। जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय को भी ऑनलाइन मोड में कक्षाएं लगाने को कहा गया है। 22 नवंबर 2024 (शुक्रवार) तक पढ़ाई का यही तरीका लागू रहेगा।

06:26 (IST) 19 Nov 2024
ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में चूक

ब्रिटेन के शाही महल की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। किंग चा‌र्ल्स तृतीय के विंडसर कैसल में चोरी हुई। 13 अक्टूबर की रात को नकाबपोश चोर बाइक और ट्रक लेकर फरार हो गए। विंडसर कैसल एस्टेट प्रिंस विलियम और केट मिडलटन का पारिवारिक घर है। ब्रिटिश पुलिस ने सोमवार को इस चोरी की पुष्टि की। रिपोर्ट के अनुसार, 2 लोग 6 फीट की बाउंड्री पर चढ़कर कैसल में घुस और चोरी करने के लिए उन्होंने चोरी किए गए ट्रक का ही इस्तेमाल किया।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 19, 2024 06:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें