झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने ने 10 नवजात शिशुओं की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के बाद ये आग लगी थी। यूपी सरकार ने अब इस मामले की जांच के लिए एक हाई लेवल टीम गठित की है। इस टीम में डॉक्टर और जिला प्रशासन के लोग होंगे।
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड से देशवासी सदमे में हैं। 10 नवजातों की मौत पर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक ने शोक जताया। गुजरात के कई जिलों में बीती रात 4.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे। अहमदाबाद के बोपल इलाके की 22 मंजिला इमरात में 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी, जहां से 10 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। छत्तीसगढ़ से भाजपा के पूर्व मंत्री हादसे का शिकार हुए हैं। उनकी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
मिर्जापुर में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बौखला गए हैं, समाजवादी पार्टी का सूर्य अस्त हो रहा है। सपा का जहाज डूब रहा है, अखिलेश यादव कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले लें।
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और आज वे चुनावी रैली में प्रचार करने आए, लेकिन इस दौरान अमरावती में उनके बैग की चेकिंग की गई। ठाणे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बैग भी चेक किया गया। हेलीपैड से दापोली के लिए निकलते समय मुख्यमंत्री के बैग की तलाशी ली गई।
देहरादून में एक और सड़क हादसा हुआ है। मुरादाबाद जा रही रोडवेज बस पोल से टकरा गई। हादसे में 25 सवारियां बाल-बाल बच गईं। हादसा लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ। कुछ सवारियों को मामूली चोटें लगी हैं। बस स्पीड से आ रही थी, लेकिन टोल प्लाजा पर लाइन बदलने के चक्कर में पोल से टकरा गई। उत्तराखंड परिवहन निगम की मुरादाबाद डिपो की यह बस शनिवार सुबह देहरादून से रवाना हुई थी।
झांसी अग्निकांड की जांच के लिए 6 डॉक्टरों का विशेष पैनल गठित किया गया है। हादसे में मारे गए बच्चों का पोस्टमार्टम इस पैनल की निगरानी में होगा। इसके लिए पोस्टमार्टम हाउस के बाद SP सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द हादसे की जांच रिपोर्ट तलब की है।
हापुड़ में सूटकेस में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे सूटकेस पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अभी तक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित निजामपुर हाईवे का मामला है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटरस्टेट गैंग के किंगपिंग जुल्फिकार अली को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और यूपी में सक्रिय गैंगस्टरों को अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस को इसके पास से कई अवैध हथियार मिले। इनमें 3 देसी पिस्तौल, 2 विदेशी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 4 खाली खोखे और मरम्मत के उपकरण शामिल हैं। पुलिस ने गिरोह से कुल 18 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में बीती रात भूकंप के झटके लगे। अहमदाबाद, मेहसाणा, साबरकांठा और पाटन जिलों में भूकंप आया। बेचराजी तालुक के ग्रामीण इलाकों में, पाटन के हारिज, सामी समेत इलाकों में, मेहसाणा के बहुचराजी तालुक के चंद्रोड़ा, मांडली, अंबाला, सुरपुरा समेत ग्रामीण इलाकों में, अहमदाबाद के वाडाज, नवा वाडाज में और माउंट आबू भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। करीब 20 सेकेंड तक झटके लगते रहे तो लोग घरों से बाहर निकल गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में मृतक शिशुओं के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतक नौनिहाल के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है।
अहमदाबाद के बोपल इलाके की 22 मंजिला इस्कॉन प्लेटिनम रेजिडेंशियल सोसायटी में आग लग गई थी। सोसायटी के M विंग की 9वीं मंजिल पर आग लगी थी। घर में कुछ लोगों के फंसे होने की बात सामने आई थी, जिन्हें फायर विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया। दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 10 से अधिक लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भाजपा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति बांधी हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। हादसे में पूर्व मंत्री बाल-बाल बच गए, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हुई है। हादसा मस्तूरी के जोंधरा चौक के पास हुआ। पुलिस ने उनके ड्राइवर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सीमेंट से भरे ट्रक को जब्त करके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।