---विज्ञापन---

अलर्ट: 24 घंटे में इन तटों पर चलेंगी तेज हवाएं, 11 राज्यों में भारी बारिश तो यहां कोल्ड वेव का अलर्ट

Aaj Ka Mausam : देश के उत्तरी राज्यों में भयंकर ठंड पड़ रही है तो दक्षिण के प्रदेश में भीषण बारिश का अलर्ट जारी है। तटीय राज्यों में तेज हवाएं चलेंगी, जिससे आसपास के जिलों में जमकर बादल बरसेंगे। देखें मौसम विभाग का अपडेट।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Dec 19, 2024 22:25
Share :
Weather update, cold weather, where will it rain, rain in UP, Delhi pollution, cold in Delhi
बारिश और कोल्ड वेव का अलर्ट जारी। (File Photo)

Aaj Ka Mausam : देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं तेज हवाओं के साथ भीषण बारिश हो रही है तो कहीं कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में धुंध की मोटी-मोटी चादरें बिछी नजर आईं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग का क्या है लेटेस्ट अपडेट?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया गुरुवार को पश्चिम-मध्य क्षेत्र में था। इसके अगले 24 घंटे के अंदर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश तटों की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे समुद्री तटीय के पास स्थित जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और जमकर बादल बरसेंगे। साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने के लिए 27 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : माइनस में तापमान, भयंकर ठंड से छूटी कंपकपी, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में कोल्ड वेव की चेतावनी

इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने बताया कि लो प्रेशर एरिया के प्रभाव से आंध्र प्रदेश में 20 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी के कुछ स्थानों पर भी जमकर बादल बरसेंगे। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 20-21 दिसंबर को, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 20 से 24 दिसंबर तक बारिश हो सकती है। साथ ही असम और मेघालय में 21-23 दिसंबर के दौरान बरसात होने के आसार हैं।

जानें पहाड़ी इलाकों में कितना है तापमान

आईएमडी के मुताबिक, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान माइनस में है, जबकि हिमाचल प्रदेश में तापमान 1-5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के आदमपुर एयरपोर्ट इलाके में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान के प्रमुख हिस्सों में पारा 3 से 6 डिग्री के बीच रहा, जबकि यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान 6-12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : तेज हवाएं तटों पर चलेंगी, इन 4 राज्यों में भीषण बारिश से मचेगी तबाही! IMD का रेड अलर्ट जारी

शीत लहर की चेतावनी

आईएमडी ने कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 20 से 25 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है, जबकि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ में 20-21 दिसंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। पंजाब, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में 20 से 22 दिसंबर तक, उत्तर प्रदेश, झारखंड में 20 दिसंबर को घने कोहरे के साथ भयंकर ठंड पड़ेगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Dec 19, 2024 10:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें