---विज्ञापन---

देश

बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, देखें IMD रिपोर्ट

Aaj Ka Mausam Latest IMD Update: फरवरी के महीने में मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है। IMD के अनुसार, दिल्ली-NCR, उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में बारिश, आंधी-तूफान और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। जानें किन राज्यों में होगा मौसम का बड़ा बदलाव और तापमान का हाल।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 28, 2025 08:02
Aaj Ka Mausam Latest IMD Update

Aaj Ka Mausam Latest IMD Update: फरवरी के महीने में ही ठंड ने अलविदा कह दिया है। अभी से ही दिन के समय तेज गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि सुबह और शाम ठंड महसूस हो रही है, लेकिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी खत्म हो गई है। उत्तर भारत में दिन-प्रतिदिन मौसम की चाल बदलने लगी है। कई राज्यों में गर्मी बढ़ गई है तो कई राज्यों में बर्फबारी की वजह से ठंड पैर पसार रही है। वहीं फरवरी के लास्ट में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बादलों की गरजन के साथ कड़कती बिजली की चाल के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि आईएमडी ने क्या अलर्ट जारी किया है?

किन राज्यों में बढ़ा पारा

सर्दी आखिरी पड़ाव पर है और गर्मी का आगमन शुरू हो गया है। देश के कई मैदानी इलाकों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। सबसे अधिक तापमान कन्नूर में  39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा, पूर्वी राजस्थान, और चंडीगढ़ में तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं तटीय कर्नाटक, पंजाब, और पश्चिमी राजस्थान, में सामान्य से काफी अधिक 3 से 5 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र,केरल में सामान्य से अधिक 1 से 3 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश से मौसम कुछ खुशनुमा सा रहा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान समेत इन 4 देशों में भूकंप के झटके, कांपी धरती, जानें कितनी रही तीव्रता

होगी बर्फबारी, चलेंगी तेज हवाएं

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा में आद्रता ज्यादा रहेगी, जिसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 28 फरवरी को बिजली चमकने और गरजन के साथ बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। लद्दाख, जम्मू कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को 40-50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलीं और आने 28 फरवरी को उत्तराखंड और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं।

---विज्ञापन---

Aaj Ka Mausam

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा आज का मौसम

अब बात कर लेते हैं देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 3 दिनों का येलो अलर्ट भी किया है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली, एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है जिससे ठंड का एहसास होगा। ये इलाके हैं लोनी, फरीदाबाद, मानेसर, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा। वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam

जम्मू-कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर के मौसम की बात करें तो 28 फरवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी होने के आसार हैं। पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग, और कश्मीर में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: आधी रात को फिर कांपी धरती, नेपाल में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी महसूस हुए झटके

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 28, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें