IMD Weather Forecast Till 7 August: साल 2025 में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं। आज एक अगस्त 2025 को चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मलाणा में भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई। नदी उफान पर बह रही है, जो पुल को बहा ले गई। एक गाड़ी, JCB और ट्रक भी बह गया। मलाणा नदी पर बनी मलाणा जलविद्युत परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 7 दिन पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
Daily Weather Briefing English (01.08.2025)
YouTube : https://t.co/AzeRUhJGoc
Facebook : https://t.co/tLKKm70TVs#imd #WeatherUpdate #mausam #Rainfall #heavyrain #monsoon #Rajasthan #Assam #Meghalaya #HimachalPradesh #Bihar @moesgoi @airnewsalerts @DDNational @ndmaindia pic.twitter.com/Vj2S2qtkqe---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 1, 2025
7 अगस्त तक इन राज्यों में बरसेंगे बादल
IMD के अनुसार, 2 और 3 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय में, 3 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश और बिहार में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 6-7 दिन में तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 6-7 दिन में मध्य और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत में हल्की बारिश होने की संभावना है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो 7 अगस्त तक दिल्ली का मौसम खराब रहेगा। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। गरज चमक और हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं।
---विज्ञापन---— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 1, 2025
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में ऐसा रहेगा मौसम
IMD के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके असर से पूर्वोत्तर भारत के मेघायल, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 अगस्त तक कहीं बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमक सकती है। पूर्वी और मध्य भारत में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में अगले 5 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम और दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 4-6 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, 2-5 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में, 2-7 अगस्त के दौरान उत्तराखंड में, 4 अगस्त को पंजाब में, 2-5 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश में, 3-7 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 3 और 4 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 2 से 7 अगस्त के दौरान तमिलनाडु में, 2 से 6 अगस्त के दौरान केरल और माहे में, 5 से 7 अगस्त के दौरान तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है। 3 से 5 अगस्त के दौरान तमिलनाडु में और 6-7 अगस्त को केरल और माहे में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिन दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 40-50 किमी प्रति घंटे की गति रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।