Weather Update: पूरे देश में मानसून पहुंच चुका है। कहीं पर बहुत तेज बारिश हो रही है, तो कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है। इस समय पहाड़ी इलाकों में बारिश से लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हिमाचल के मंडी में लगातार भारी बारिश के चलते ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं, दिल्ली-NCR में भी रुक-रुककर बारिश देखने को मिल रही है। IMD ने जुलाई महीने में मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर भी जानकारी दी है।
जुलाई में बारिश का अपडेट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जुलाई में बारिश की संभावना सामान्य से ज्यादा रहने की जताई है। IMD ने उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, समेत पूर्व मध्य भारत के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। इस दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। ऐसे क्षेत्रों में नदियां हैं, वहां पर जलाशयों की निगरानी की जरूरत है, जिससे समय रहते पानी ज्यादा होने पर उसको छोड़ा जा सके।
ये भी पढ़ें: बड़ा झटका! ट्रेन का सफर महंगा हुआ, जानें आज से टिकट के लिए कितने पैसे देने पड़ेंगे?
#WATCH | Mandi | Due to very heavy rainfall in the region, the Beas River is experiencing severe flooding.
---विज्ञापन---The India Meteorological Department (IMD) has issued a red alert in Himachal Pradesh. pic.twitter.com/dGD7ZSpIjl
— ANI (@ANI) July 1, 2025
बता दें कि जुलाई मुख्य मानसून महीना है। वैसे तो आमतौर पर मानसून के चार महीने होते हैं, जिनमें जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर है। इस दौरान कुल एलपीए 87 सेमी में से 28 सेमी बारिश दर्ज की जाती है। यह खेती के लिए भी एक खास महीना है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज असम, नागालैंड, मणिपुर, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी हरियाणा, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ और गुजरात क्षेत्र (खेरा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, आनंद, वडोदरा, छोटा उदेपुर) के लिए मध्यम बारिश और गरज के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश हुई, जिसके बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
Orange colour warnings for moderate rainfall and thunderstroms is issued for Assam, Nagaland, Manipur, south Uttar Pradesh, Himachal Pradesh, North Haryana, Northeast Madhya Pradesh and North Chhattisgarh and Gujarat region (KHERA, MAHISAGAR, PANCHMAHAL, DAHOD, ANAND, VADODARA,… pic.twitter.com/pkYfljfOUB
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 30, 2025
हिमाचल प्रदेश के निवासी सुशील ने बताया कि ‘कई जगहों पर भूस्खलन भी हो रहा है।’ मौसम विभाग ने जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली-NCR में भी 30 जून से 6 जुलाई तक बारिश की संभावना है। हालांकि, अभी भी यहां पर मौसम में नमी देखने को मिल रही है। बारिश के बाद से तापमान में तेजी से गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें: LPG Price: सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर, जानें आज से दिल्ली-नोएडा में कितने रुपये में मिलेगा?