Aadhar Card Update: भारत में आधार कार्ड सभी नागरिकों के पास होना जरूरी है। देश में किसी भी काम को करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है। आधार कार्ड 2009 को नागरिकों के पहचान पत्र के तौर पर लाया गया था। जिसको एक समय के बाद अपडेट कराना जरूरी होता है। जिन लोगों का कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, उनको इसे अपडेट कराने की सलाह दी जा रही है। जिसको लेकर देशभर में UIDAI काम कर रहा है। इसी कड़ी में UIDAI जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर तमाम जिलों में कैंपेन चलाने का काम कर रहा है।
आधार कार्ड को लेकर हुई मीटिंग
आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक मीटिंग की गई। जिसमें आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के हर एक पहलू पर बात की गई। जिसमें बताया गया कि जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के साथ मिलकर आधार केंद्र बनाए गाए हैं। नए आधार कार्डों को लेकर कहा गया कि नवजात शिशुओं के वेरिफाइड बर्थ सर्टिफिकेट से उनका आधार कार्ड अस्पताल में ही बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: फ्लाइट में कितनी उम्र तक बच्चों का नहीं लगता टिकट? जानें एयरलाइन की पॉलिसी
चलाए जा रहे कैंपेन
आधार में अपडेट के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में एक कैंपेन चलाए जा रहे हैं। जहां पर लोगों को डेमोग्राफिक डिटेल, बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर और बाकी डॉक्यूमेंट्स को अपडेट करने का जानकारी दी जा रही है। दरअसल, हर 10 साल में नागरिकों को अपने आधार कार्ड में डिटेल जैसे नाम, उम्र, बायोमेट्रिक और दूसरी जानकारी को अपडेट करना होता है। ऐसे में जिन लोगों का आधार समय से अपडेट नहीं हो पाएंगा, उनके कार्ड कैंसिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि UIDAI ने 1000 से ज्यादा आधार केंद्र बनाए हैं।
5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बच्चों को अपने आधार में #बायोमेट्रिक्स -उंगलियों के निशान, आईरिस और फोटो को अपडेट कराना आवश्यक है। इसे अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट या एमबीयू के रूप में जाना जाता है। #एमबीयू के कई लाभों को समझने के लिए वीडियो देखें।#आधार #बायोमेट्रिकअपडेट… pic.twitter.com/Cv1BpORzUC
— Aadhaar (@UIDAI) February 18, 2025
दो तरीके से हो रहे आधार अपडेट
लोगों से अपील की जा रही है कि वह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आधार अपडेट करा सकते हैं। जो लोग ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं, वह uidai.gov.in पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। वहीं, जो लोग ऑफलाइन आधार अपडेट कराना चाहते हैं, वह नजदीकी आधार केंद्रों पर जाकर आधार अपडेट करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana में कब आएगी 19वीं किस्त? अभी तक नहीं किया रजिस्ट्रेशन तो जान लें तरीका