Opposition Meet: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए एक मंच पर 26 दल आ गए हैं। पटना के बाद विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कांग्रेस शासित प्रदेश कर्नाटक में हो रही है। कांग्रेस ने सोमवार को बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में डिनर होस्ट किया। डिनर मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि अच्छी शुरूआत तो आधा काम पूरा। समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे। इस भारत के लिए हम एकजुट हैं।
समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे pic.twitter.com/l1ctX1krVq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
---विज्ञापन---
एक अकेला सब पर भारी तो 30 दलों की क्यों जरूरत
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने संसद में कहा था कि एक अकेला ही सब पर काफी है, फिर उन्हें 29-30 पार्टियों की जरूरत क्यों पड़ी ? हमारा जो गठबंधन है, वो तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है। उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को खत्म करने के लिए विपक्ष को एजेंसियों के दुरुपयोग से धमकाना। पर हम निडर हैं, उनकी साजिशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज उठाएंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा कि बैठक एक अच्छे संकेत के साथ शुरू हुई। 2024 में बीजेपी का अंत होगा। उन्होंने दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक को राष्ट्रीय आपदा गठबंधन करार दिया।
बेंगलुरु पहुंचे ये बड़े नेता
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी बैठक एक-दूसरे के बगल में बैठी थीं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन और राजद प्रमुख लालू प्रसाद शामिल हुए। इस दौरान मंगलवार सुबह से शुरू होने वाली औपचारिक वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा हुई।
सूत्रों ने कहा कि आमंत्रित लोगों में राकांपा प्रमुख शरद पवार एकमात्र नेता थे जो ताज वेस्ट एंड होटल में बैठक में मौजूद नहीं थे और वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ मंगलवार को पहुंचेंगे।
बेंगलुरु की बैठक में कल क्या होगा तय?
विपक्षी की बैठक मंगलवार को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, राज्यवार गठबंधन, सीट शेयरिंग के अलावा महागठबंधन के नए नाम पर चर्चा हो सकती है। नए नाम के साथ इस महागठबंधन का नेता सोनिया गांधी को चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: BJP का दावा- NDA की बैठक में कल शामिल होंगी 38 पार्टियां, जेपी नड्डा बोले- विपक्ष के पास न नेता न नीयत