---विज्ञापन---

देश

7th Pay Commission DA बढोतरी में देरी क्यों, क्या दिवाली से पहले होगी घोषणा?

7th pay commission DA hike delay latest news September 2025: आयोग के फॉर्मूले के आधार पर DA में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे वर्तमान में ये 55% बढ़कर 58% तक पहुंच सकता है। इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और तकरीबन 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

Author Written By: Amit Kasana Author Published By : Amit Kasana Updated: Oct 1, 2025 14:00
7th pay commission DA hike delay latest news September 2025,Central government employees DA increase before Diwali 2025,Will DA rise from 55% to 58% under 7th pay commission this year,Latest update on DA hike for central pensioners October 2025,Reasons for delay in 7th CPC DA announcement by finance ministry,Impact of DA hike on central employees salary during festival season,7th pay commission final DA adjustment before 8th pay commission,Employee unions demand immediate DA hike amid rising inflation 2025,How much will DA increase for 50 lakh central government workers, Diwali bonus hopes dashed by delayed 7th pay DA revision
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

7th pay commission DA hike delay latest news September 2025: देश भर के केंद्रीय कर्मचारी दिवाली से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत DA वृद्धि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि दिवाली से पहले इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि 24 सितंबर को हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इसकी कोई चर्चा नहीं हुई है, जिससे केंद्रीय कर्मचारी बेहद निराश हैं। लेकिन आज 1 अक्टूबर को कैबिनेट की फिर बैठक में जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने पर घोषणा होने का अनुमान है।

इसी बीच कर्मचारी यूनियनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। यूनियन पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सातवें वेन आयोग के तहत महंगाई भत्ता बढाने की मांग की है। फिलहाल महंगाई की मार झेल रहे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले DA बढ़ने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

DA की समीक्षा सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो सकती है

विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज या अगले कुछ दिनों में ही यह फैसला आ सकता है, लेकिन देरी से कर्मचारी संगठनों में असंतोष बढ़ रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों की नजरें महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा पर टिकी हुई हैं। बता दें अमूमन साल के दूसरे छमाही के लिए DA की समीक्षा सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो जाती है।

---विज्ञापन---

इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर DA में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे वर्तमान में ये 55% बढ़कर 58% तक पहुंच सकता है। बता दें इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और तकरीबन 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से होंगी लागू

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सातवें वेतन आयोग का अंतिम DA समायोजित होगा, क्योंकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने वाली हैं। फिलहाल सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में सरकार कोई निर्णय ले सकती है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने बढ़ाया जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल

First published on: Sep 25, 2025 09:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.