7th pay commission DA hike delay latest news September 2025: देश भर के केंद्रीय कर्मचारी दिवाली से पहले सातवें वेतन आयोग के तहत DA वृद्धि की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि दिवाली से पहले इसका ऐलान हो सकता है। हालांकि 24 सितंबर को हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इसकी कोई चर्चा नहीं हुई है, जिससे केंद्रीय कर्मचारी बेहद निराश हैं। लेकिन आज 1 अक्टूबर को कैबिनेट की फिर बैठक में जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाने पर घोषणा होने का अनुमान है।
इसी बीच कर्मचारी यूनियनों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है। यूनियन पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सातवें वेन आयोग के तहत महंगाई भत्ता बढाने की मांग की है। फिलहाल महंगाई की मार झेल रहे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली से पहले DA बढ़ने की उम्मीद है।
DA की समीक्षा सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो सकती है
विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज या अगले कुछ दिनों में ही यह फैसला आ सकता है, लेकिन देरी से कर्मचारी संगठनों में असंतोष बढ़ रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों की नजरें महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा पर टिकी हुई हैं। बता दें अमूमन साल के दूसरे छमाही के लिए DA की समीक्षा सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में पूरी हो जाती है।
इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर DA में 3% की बढ़ोतरी हो सकती है। जिससे वर्तमान में ये 55% बढ़कर 58% तक पहुंच सकता है। बता दें इस वृद्धि से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और तकरीबन 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से होंगी लागू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सातवें वेतन आयोग का अंतिम DA समायोजित होगा, क्योंकि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने वाली हैं। फिलहाल सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ोतरी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में सरकार कोई निर्णय ले सकती है।
ये भी पढ़ें: सरकार ने बढ़ाया जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल