---विज्ञापन---

देश

साइबर गुलामी के चंगुल से आजाद हुए 27 भारतीय, वापस लौटकर सुनाई म्यांमार के नरक की दास्तां

म्यांमार में साइबर गुलामी का शिकार हुए 27 भारतीयों को शनिवार को वापस लाया गया. केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू की पहल की बदौलत ये भारतीय वापस घर आ पाए. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 11, 2026 08:39
27 indians rescued from mayanmar
Credit: Social Media

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई परिवारों के पास छोटी फोन कॉल के जरिए मिली जानकारी के अलावा और कुछ नहीं था, उन्हें बस ये पता था कि उनके बच्चे म्यांमार में कहीं बुरी तरह फंसे हुए हैं. शनिवार को ये इंतजार खत्म हुआ और उन परिवारों के बच्चे भारत वापस आ गए. म्यांमार में साइबर गुलामी का शिकार बने 27 भारतीय आखिरकार वापस घर लौट आए हैं. ये लोग म्यांमार में नरक जैसी जिंदगी जी रहे थे, इनसे जबरदस्ती उल्टे सीधे काम करवाए जाते थे.

ये भी पढ़ें: साइबर ठग निकला नीट का छात्र उजैर खान, 55 लाख की ठगी के 4 आरोपियों में अहम कड़ी

---विज्ञापन---

राम मोहन नायडू ने MEA से मांगी मदद

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू को जब इस बारे में पता चला तो वो तुरंत एक्शन मोड में आ गए. उन्होंने विदेश मंत्री एय जयशंकर से मदद की अपील की. इसके बाद विदेश मंत्रालय और यांगून में मौजूद इंडियन एंबेसी ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. शनिवार को 27 भारतीयों को सही सलामत भारत वापस लाया गया. घर लौटे इन लोगों की आंखें नम थीं. म्यांमार में इन्हें साइबर गुलामी के लिए मजबूर किया जाता था. दरअसल कुछ एजेंटों ने इन भारतीयों को अच्छी नौकरी और बड़ी सैलरी का झांसा देकर म्यांमार भेज दिया था, लेकिन वहां पहुंचकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है. म्यांमार में इन भारतीयों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया जाता था, उनके साथ मारपीट भी होती थी.

‘भारतीयों की सुरक्षा से समझौता नहीं’

इस बारे में जैसे ही केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू को पता चला तो उन्होंने रिहाई करवाने की ठान ली. कड़ी मशक्कत और सरकारी दखल के बाद 27 भारतीयों को वहां से रेस्क्यू किया गया. भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि विदेशों में फंसे भारतीयों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है. राम मोहन नायडू ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिक की सुरक्षा, गरिमा और भलाई के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि वो दुनिया के किसी भी कोने में फंसे हो भारतीय सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लेगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एक फोन कॉल और पूरा अकाउंट खाली, भारत में लोग ऐसे हो रहे साइबर ठगी का शिकार; हैरान कर देगा पैटर्न

First published on: Jan 11, 2026 08:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.