---विज्ञापन---

देश

उत्तरकाशी आपदा में अब तक रेस्कयू किए गए 409 लोग, इन 10 राज्यों के टूरिस्ट शामिल

आपदा प्रबंधन ने अभी तक रेस्क्यू किए गए कुल लोगों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। आपदा प्रबंधन के सचिव ने डाटा जारी कर बताया कि 274 टूरिस्टों को रेस्क्यू करके गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से सुरक्षित निकलकर हर्षिल पहुंचाया गया है। देखिए सभी 10 राज्यों की सूची।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Aug 7, 2025 13:11
धराली में सेना ने चलाया रेस्क्यू अभियान। (3)
धराली में सेना ने चलाया रेस्क्यू अभियान। (3)

Uttarkashi Cloud burst: उत्तरकाशी आपदा में इस समय की बड़ी खबर है। रेस्क्यू किए गए लोगों की संख्या के कयासों के बीच आपदा प्रबंधन ने अभी तक रेस्क्यू किए गए कुल लोगों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया है। आपदा प्रबंधन के सचिव ने डाटा जारी कर बताया कि 274 टूरिस्टों को रेस्क्यू करके गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से सुरक्षित निकलकर हर्षिल पहुंचाया गया है। इन टूरिस्टों में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, कर्नाटक, तेलंगाना और पंजाब के लोग शामिल हैं। इसके अलावा 135 लोगों को हर्षिल से भी निकाल लिया गया है।

135 लोगों को पहुंचाया सुरक्षित जगह

आपदा प्रबंधन ने बताया कि कुल 274 लोगों को खतरे वाली जगह से निकालकर हर्षिल में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। यहां उनके रुकने, खाने, रहने और मेडिकल की पूरी व्यवस्था है। जल्द ही सभी लोगों को हर्षिल से निकाला जाएगा। अभी तक 135 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। 100 लोगों को उत्तरकाशी और 35 लोगों को देहरादून भेजा गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में रेस्क्यू के लिए सेना ने बनाया 48 घंटे का प्लान, गंगोत्री से निकाले जाएंगे फंसे 200 टूरिस्ट

सबसे ज्यादा गुजरात के टूरिस्ट

आपदा प्रबंधन ने बताया कि अभी तक 274 लोगों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट्र के 123, मध्य प्रदेश के 21, उत्तर प्रदेश के 12, राजस्थान के 6, दिल्ली के 7, असम के 5, कर्नाटक के 5, तेलंगाना के 3 और पंजाब का 1 टूरिस्ट शामिल है।

---विज्ञापन---

अभी भी जारी है रेस्क्यू अभियान

धराली और आसपास के क्षेत्रों में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग, ITBP, NDRF, सेना समेत कई एजेंसियां रेस्क्यू अभियान में जुटीं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर रात तक अधिकारियों के बैठक कर रेस्क्यू अभियान की समीक्षा की थी।

सेना ने भी बनाया 48 घंटे का प्लान

उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू के लिए भारतीय सेना ने 24 से 48 घंटे के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने की प्लानिंग कर ली है। जॉलीग्रांट में चिनूक और एमआई-17 हेलीकॉप्टर तैनात हैं। बताया कि इंजीनियरों, डॉक्टरों और बचाव एक्सपर्ट समेत 225 से ज्यादा सैनिक मैदान पर तैनात हैं। टेकला में एक रीको रडार टीम तैनात है और एक और रीको रडार को शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:उत्तरकाशी: आपदा से एक रात पहले का वीडियो आया सामने, माता की डोली में झूम रहे थे श्रद्धालु

First published on: Aug 07, 2025 12:42 PM

संबंधित खबरें