---विज्ञापन---

देश

ये कैसा अनर्थ! 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप

10th Class Student Gives Birth In Hostel: ओडिशा के मलकानगिरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामे आई है। बोर्ड परीक्षा से लौटने के बाद 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने स्कूल के हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया। इस मामले ने छात्रावास प्रशासन और छात्र सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Feb 26, 2025 10:28
10th Class Student Gives Birth In Hostel
10th Class Student Gives Birth In Hostel

Odisha 10th Class Student Gives Birth In Hostel: ओडिशा के मलकानगिरी जिले से एक ऐसी हैरान करने वाली खबर आई है जिसे सुन हड़कंप मच गया है। दरअसल सरकारी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली एक 10वीं क्लास छात्रा ने बोर्ड के एग्जाम देने के बाद वापस लौट हॉस्टल में बच्चे को जन्म दिया है। इस मामले में अब हॉस्टल प्रशासन सवालों के घेरे में है कि ऐसा कैसे हो गया और किसी को पता भी नहीं चला। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

प्रिंसिपल ने दी सफाई

ओडिशा के मलकानगिरी जिले से जैसे ही हॉस्टल में 10वीं क्लास की छात्रा के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया तो सनसनी मच गई। ऐसे में हॉस्टल प्रशासन पर सवाल उठना स्वाभाविक है। इसी बीच हॉस्टल के प्रिंसिपल ने बताया कि हर हफ्ते हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच होती है। इससे पता चलता है कि सभी स्टूडेंट्स हेल्दी हैं और साथ में स्वास्थ्य कर्मी अपना काम ठीक से कर रहे हैं या नहीं ये भी पता चलता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वह जो कह रही गलत है’ मृत्यु कुंभ विवाद में Mamata Banerjee पर भड़के Mithun Chakraborty

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल ओडिशा के मलकानगिरी जिले के हॉस्टल में रह ही 10वीं क्लास की छात्रा के बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि वो पहले एग्जाम देकर लौटी और फिर अचानक से उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। आनन फानन में उसे  चित्रकोंडा के उप-मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। हालांकि अब बच्चा और मां दोनों ठीक हैं।

छात्रा के माता-पिता का स्कूल प्रशासन से सवाल

इस मामले के बाद से ही स्कूल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं छात्रा के पेरेंट्स ने भी स्कूल प्रशासन पर सवाल उठाया है कि आखिर उन्हें कैसे पता नहीं चला की बच्ची प्रेग्नेंट हैं। जिला कल्याण अधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि बच्ची छुट्टियों में के दौरान अपने घर गई थी और वहीं से गर्भवती हो गई। अब मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एक इनकार और नौकरी से धोया हाथ

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Feb 26, 2025 10:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें