नमस्कार, 9 अगस्त की खबरों में आपका स्वागत है। पेरिस ओलंपिक के कुश्ती मुकाबले में अमन सहरावत ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इससे एक दिन पहले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने देश को इस ओलंपिक का पहला सिल्वर दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के वायनाड जाएंगे, जहां वे भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने NEET-PG की परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज की। अब 11 अगस्त को ही नीट पीजी की परीक्षा होगी।
21:29 (IST) 9 Aug 2024
मुंबई में मुंबई GRP को आया कॉल, बोला- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर रखा है RDX
जीआरपी मुंबई ने कहा कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर आरडीएक्स रखे जाने के बारे में जीआरपी कंट्रोल रूम में एक कॉल आया था। एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके दावा किया कि सीएसएमटी पर आरडीएक्स रखा जा रहा है। कॉल मिलते ही जीआरपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचित की। सभी सीएसएमटी स्टेशनों पर तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जब कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने का प्रयास किया गया तो वह सीएसएमटी के पास दिखाई दिया। कुछ ही देर बाद व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए नंबर से मुंबई और बिहार दोनों स्थानों का पता चला।
18:55 (IST) 9 Aug 2024
17 महीने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। वे करीब 17 महीने के बाद रिहा हुए। जेल के बाहर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी।
18:49 (IST) 9 Aug 2024
प्रधानमंत्री मोदी कल जाएंगे वायनाड, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड जाएंगे, जहां वे भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे कन्नौर पहुंचेंगे और दोपहर करीब 12:15 बजे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल भी जाएंगे और भूस्खलन के पीड़ितों एवं बचे लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
16:53 (IST) 9 Aug 2024
एयर इंडिया ने रद्द कीं तेल अवीव की सभी उड़ानें
एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट कर तेल अवीव की सभी उड़ानों को रद्द करने की जानकारी दी। एयर इंडिया ने कहा कि मिडिल ईस्ट के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक स्थगित कर दिया गया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को पूरा रिफंड दे रहे हैं। यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें।
16:04 (IST) 9 Aug 2024
SC ने NEET-PG की परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को होने वाली नीट-पीजी की परीक्षा को स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी। CJI ने कहा कि देश में पहले से इतनी समस्या है और आप NEET- PG की परीक्षा री-शेड्यूल कराना चाहते हैं। अगर हम ऐसा करते हैं तो दो लाख स्टूडेंट्स और चार लाख परिवार सफर करेगा।
Current Version
Aug 09, 2024 23:39
Written By
Deepak Pandey