---विज्ञापन---

देश

‘केवल दिल्ली ही क्यों पूरे देश में लगना चाहिए प्रतिबंध’, पटाखे बैन पर सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

Supreme court big decision on firecrackers ban: दिल्ली में हर साल दिवाली नजदीक आते ही पटाखों में बैन लगाने की मांग जोर पकड़ लेती है। इस साल भी सुप्रीम कोर्ट में दिवाली पर पटाखे बैन के मामले में सुनवाई हुई तो शुक्रवार को CJI जस्टिस बी आर गवई ने बड़ा सवाल उठाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Sep 12, 2025 21:31
big decision on firecrackers ban

Supreme court big decision on firecrackers ban: CJI जस्टिस बी आर गवई ने देशभर में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत बताई है। जस्टिस गवई ने कहा कि दिल्ली में एलीट लोग रहते हैं, इसलिए दिल्ली के लिए अलग नीति नहीं हो सकती। सीजेआई ने आगे सवाल किया कि अगर दिल्ली/NCR के शहर शहरों में रहने वालों को स्वच्छ हवा का अधिकार है, तो अन्य शहरों में रहने वाले लोगों को क्यों नहीं होना चाहिए? मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

पटाखों पर प्रतिबंध लगना है तो देशभर में लगे

CJI ने कहा कि मैं पिछले साल सर्दियों में अमृतसर गया था और वहां प्रदूषण दिल्ली से भी बदतर था और अगर पटाखों पर प्रतिबंध लगाना है तो इस पर पूरे देश में प्रतिबंध लगना चाहिए। कोर्ट ने दिल्ली- NCR में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ याचिका पर CAQM को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले पर सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील के परमेश्वर ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध के कारण एजेंसी हमारे सभी लाइसेंसों पर भी प्रतिबंध लगा रहे हैं। जबकि हम NEERI के साथ बातचीत कर उनके हिसाब से ही पटाखा का निर्माण करने को तैयार है।

---विज्ञापन---

3 अप्रैल को दिए आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के CJI जस्टिस बी आर गवई ने यह टिप्पणी 3 अप्रैल को दिए आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर दी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से जवाब मांगा। वही NEERI की ओर से ऐश्वर्या भाटी ने कहा ग्रीन क्रैकर्स की जांच की रही है। फ़िलहाल मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 12, 2025 07:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.