---विज्ञापन---

सर्दियों में यह फल खाएं, 5 बीमारियों को दूर भगाएं…वजन कम करने में कारगर

Water Chestnuts Benefits: सर्दियों के आते ही दलदली मिट्टी में यह फल उगता है। इस फल से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 25, 2023 19:14
Share :
water chestnut side effects,water chestnut benefits for female,water chestnut benefits for male,are water chestnuts a vegetable,water chestnut nutrition facts 100g,water chestnut calories 100g,canned water chestnuts nutrition,water chestnuts recipes
Image Credit: Freepik

Water Chestnuts Benefits: यह एक ऐसा फल है जो पानी में उगता है। जी हां, ये है सिघाड़ा फल है जिससे हेल्थ को कई सारे फायदे मिलते हैं। सिघाड़ा फल भारत, चीन और फिलीपींस में उगाए जाते हैं। यह फल दलदली मिट्टी पर उगता है और इसके लिए पानी की गहराई एक फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। सिघाड़ा सिर्फ सर्दियों के महीनों में मिल सकता है। सिघाड़ा कई तरह के पोषण से भरपूर होता है। सिंघाड़ा में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, विटामिन सी, मैंगनीज, फाइबर, फोस्फोरस, आयोडीन, मैग्नीशियम आदि पाया जाता है। इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो कई तरह की क्रोनिक बीमारियों के खतरे को कम करते हैं। क्रोनिक बीमारियों का मतलब है- डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और मोटापा। आइए जान लेते हैं सिघाड़ा के और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

सिंघाड़ा के अनगिनत फायदे

हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है

---विज्ञापन---

सिघाड़ा में भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है जो हाई ब्लड प्रेशर को कम करता है, इसके साथ ही स्ट्रोक और हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मददगार है।

कोलेस्ट्रोल को कम करता है

---विज्ञापन---

सिंघाड़ा हार्ट से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को कम करता है। सिंघाड़ा में हेल्दी फैट होता है जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।

ये भी पढ़ें- रोज खाएं एक पत्ता, जो पेट में जाते ही बन जाती है दवा…फायदे हैं तो नुकसान से भी बचकर रहें

वजन कम करने में कारगर

सिघाड़ा में बहुत ज्यादा फाइबर मौजूद होता है। यह पाचन को मजबूत करता है। वहीं, सिघाड़ा खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती है जिसके कारण वजन कंट्रोल में रहता है।

शुगर को कंट्रोल करता है

सिंघाड़ा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, इसके साथ ही इसमें कार्बोहाइड्रेट भी सिर्फ 10 ग्राम होता है। वहीं, इसमें डाइट्री फाइबर होता है जो खाने को देरी से पचाता है। त्योहार में इसी वजह से शुगर मरीज को सिघाड़े का आटा खाने की सलाह दी जाती है।

इंफेक्शन को करता है दूर

सिंघाड़ा में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। ये शरीर में फ्री रेडिकल को बनने नहीं देते हैं और इस कारण सेल्स में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बनता है। इसके साथ ही संक्रमण का हमला भी तेज होता है. यह ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने के साथ-साथ शरीर में कोई इंफेक्शन नहीं होता है।

कैंसर से लड़ने में कारगार

सिघाड़ा में मौजूद फेरुलिक एसिड एंटीऑक्सीडेंट कैंसर सेल्स को पनपने नहीं देता है। कई स्टडीज में पाया गया है कि फेरुलिक एसिड कई तरह के कैंसर के खतरे को कम करता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Oct 25, 2023 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें