---विज्ञापन---

भूलकर भी पालक न खाएं ये 3 तरह के लोग, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें

Spinach Side Effects: सर्दी का मौसम आते ही कई सारी ऐसी सब्जियां बाजार में आने लगती हैं, जो न केवल सर्दी को दूर भगाने में प्रयोग की जाती हैं बल्कि बॉडी की इम्यूनिटी को भी मजबूत करती हैं। उन्हीं में से एक है पालक। पालक का यूज न केवल साग बनाने के लिए होता है […]

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 7, 2023 13:55
Share :
spinach benefits and side effects,too much spinach side effects,side effects of spinach smoothie,how to get rid of gas from spinach,red spinach benefits and side effects,is too much spinach bad for your kidneys,who should not eat spinach how much spinach is too much per day
Spinach Side Effects

Spinach Side Effects: सर्दी का मौसम आते ही कई सारी ऐसी सब्जियां बाजार में आने लगती हैं, जो न केवल सर्दी को दूर भगाने में प्रयोग की जाती हैं बल्कि बॉडी की इम्यूनिटी को भी मजबूत करती हैं। उन्हीं में से एक है पालक। पालक का यूज न केवल साग बनाने के लिए होता है बल्कि आप इसके परांठे या फिर सब्जी बनाकर खा सकते हैं। पालक सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। पालक का साइंटिफिक नाम स्पिनासिया ओलेरेसिया है।

पालक में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं। पालक में पाए जाने वाले कुछ तत्व जैसे- कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस, लोहा, प्रोटीन, आयरन, विटामिन ‘ए’ और विटामिन सी से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। पालक की सब्जी, जूस या सलाद के तौर पर खा सकते हैं। लेकिन जरूरत से ज्यादा पालक खाने से सावधानी बरतें। क्योंकि फायदा ही नहीं नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। इसके ज्यादा सेवन से पाचन संबंधी से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

पाचन- आपको अगर पाचन से जुड़ी परेशानी है तो आप पालक का सेवन करने से बचें। क्योंकि पालक में भरपूर फाइबर होता है, जो पेट में गैस, दर्द जैसी समस्याएं कर सकता है।

मिनरल की कमी- पालक में मिलने वाला ऑक्सालिक एसिड जिंक, मैग्नीशियम और कैल्शियम के साथ जुड़ जाता है, जिससे शरीर में पोषण तत्वों को सोख नहीं पाता है। ये मिनरल की कमी का कारण बन सकता है।

---विज्ञापन---

ब्लड क्लॉटिंग- अगर खून को पतला करने की दवाई खा रहे हैं तो पालक खाने से बचें। क्योंकि पालक ज्यादा खाने से ब्लड में क्लॉटिंग की परेशानी हो सकती है।

अर्थराइटिस- आपको अगर जोड़ों में दर्द है तो पालक का ज्यादा सेवन करने से बचें, क्योंकि इसमें मिलने वाले तत्व अर्थराइटिस की परेशानी बढ़ा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- प्लास्टिक सर्जरी कराने से पहले साइड इफेक्ट जान लें, हो सकती है मौत भी

एलर्जी- पालक की सब्जी में हिस्टामाइन (Histamine) होता है, जो बॉडी की कुछ सेल्स में मिलने वाला एक रसायन है जो कुछ मामलों में एलर्जी कर सकता है।

रिएक्शन- एक से ज्यादा बार बहुत अधिक पालक खाने से शरीर पर टॉक्सिक असर कर सकता है।

इन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन

किडनी की पथरी- जब पालक का ज्यादा सेवन करते हैं तो बॉडी में बहुत ज्यादा ऑक्सालिक एसिड मौजूद होता है। शरीर को इसे बाहर करने में दिक्कत होती है। इससे किडनी की पथरी का खतरा बढ़ता है।

जोड़ों की समस्या- पालक प्यूरीन से भी भरपूर होता है। ये दोनों कंपाउंड एक साथ गाउट, गठिया का एक प्रकार होता है जो इसको ट्रिगर कर सकता है। जिनको पहले से ही जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं, उन्हें पालक का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए।

दवाई- जो लोग खून को पतला करने की मेडिसन खा रहे हैं, उन्हें भूलकर भी पालक का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इसमें मौजूद विटामीन के, थक्कारोधी दवा (anticoagulant) के साथ मिलकर बॉडी पर असर कर सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Oct 07, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें